एक व्यक्ति की हत्या से क्षेत्र में फैली सनसनी
इस मामले में अभी किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है।;
प्रयागराज, उत्तर प्रदेश में प्रयागराज के एयरपोर्ट क्षेत्र में एक व्यक्ति की हत्या से क्षेत्र में सनसनी फैल गई है।
पुलिस उपायुक्त (नगर) अभिषेक भारती ने बताया कि फुलवा गांव निवासी छैला यादव (52) की हत्या की सूचना आज सुबह पुलिस को मिली जिसके बाद एसीपी धूमनगंज राजेंद्र यादव और थानाध्यक्ष एयरपोर्ट विनय सिंह पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे। फील्ड यूनिट, डॉग स्क्वायड और फोरेंसिक टीम भी मौके पर पहुंचकर साक्ष्य एकत्रित किया।
एयरपोर्ट थाना प्रभारी विनय सिंह ने बताया कि हत्या रविवार की रात किसी समय की गई है। उन्होंने हत्या के पीछे पारिवारिक कलह की संभावना व्यक्त किया है। इस मामले में अभी किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है।