बदमाशों का दुस्साहस-खंगाल दिया पूर्व DGP का घर-ज्वेलरी एवं लाखों उड़ाये

घटना के संबंध में FIR दर्ज कर पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

Update: 2025-10-27 05:28 GMT

लखनऊ। बेखौफ हुए बदमाशों ने राजधानी में पूर्व डीजीपी के घर में घुस कर ₹200000 की नगदी के अलावा कीमती जेवरात उड़ा लिए और किसी को भनक तक नहीं लगने दी। घटना के संबंध में FIR दर्ज कर पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

राजधानी के अलीगंज स्थित कर्नाटक के पूर्व डीजीपी महेंद्र कुमार श्रीवास्तव के घर को खंगालकर चोर तकरीबन दो लाख रुपए की नगदी और ज्वेलरी समेटकर फरार हो गए हैं।

बताया जा रहा है कि चोरी की यह वारदात 21 अक्टूबर से 25 अक्टूबर के बीच उस समय अंजाम दी गई जब पूर्व डीजीपी का परिवार घर का ताला बंद करके गया हुआ था।

26 अक्टूबर की सवेरे तकरीबन 9:30 बजे वापस लौटकर आए परिवार को घर के ताले टूटे हुए मिले और घर का सामान भी इधर-उधर अस्त व्यस्त अवस्था में पड़ा हुआ था।

पूर्व डीजीपी की पत्नी ने चोरी की इस वारदात के मामले में अलीगंज थाने में दर्ज कराई FIR में बताया है कि उनके घर से ₹200000 की नगदी और ज्वेलरी गायब है।

चोरी हुई ज्वेलरी में दो लॉकेट, दो डायमंड सेट तथा पांच पेंडेंट के अलावा कई अन्य कीमती ज्वेलरी भी शामिल है।

घटना के संबंध में FIR दर्ज करने वाली पुलिस चोरी करके फरार हुए बदमाशों की तलाश में दौड़ धूप कर रही है।Full View

Tags:    

Similar News