मां के प्रेमी ने किया बच्ची से रेप- तबियत बिगड़ी तो खुली पोल

पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच पडताल शुरू कर दी है।

Update: 2025-10-26 07:59 GMT

झांसी। मानवता को शर्मसार करते हुए मामले आये दिन सामने आ रहे हैं। ऐसे ही एक इंसानियत को शर्मसार करने वाला मामला झांसी जिले से सामने आया है। एक शादीशुदा महिला की दोस्ती एक आकाश नाम के युवक के साथ हुई, जो बाद प्रेमी बन गये और वह महिला छोटी बेटी को लेकर उसके साथ चली गई अब कुछ दिन पहले कॉल करके महिला ने अपने पति को जानकारी दी कि छोटी बेटी की तबियत खराब है। बेटी को घर लाया तो आकाश के द्वारा बच्ची के साथ किये गये दुष्कर्म की पोल खुल गई। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच पडताल शुरू कर दी है।

मिली जानकारी के अनुसार मूल रूप से चिरगांव का रहने वाला एक युवक नवाबाद के कोछा भांवर क्षेत्र में रहकर प्राइवेट काम करता है, जिसने पुलिस को बताया कि मेरी पत्नी के साथ आकाश नाम का युवक काम करता था। इस दौरान दोनों के बीच दोस्ती हो गई और करीब आठ साल पहले मेरी पत्नी छोटी बेटी को लेकर प्रेमी आकाश के साथ चली गई थी। वे वहां से जाकर गुरूग्राम के झारसा रोड स्थित राजीव नगर में रहने लगे थे। युवक ने पुलिस को बताया कि 21 अक्टूबर 2025 को उसकी पत्नी का उस पर फोन आया और कहने लगी की उसकी बेटी तबियत खराब है। इसके बाद युवक अपनी बेटी को लेने के लिये चला गया, जहां पर आकाश और उसकी पत्नी उसकी बेटी को छोड़कर चले गये। तब वह अपनी बेटी को लेकर चला आया था।

युवक के तीन बेटी है, जो पहले से दो उसके घर पर उसके पास रहती थी और छोटी बेटी को भी वह घर पर ले आया था। घर पर आने के बाद भी इलाज से उसकी तबियत में सुधार नहीं आ रहा था। कुछ दिनों बाद युवक की छोटी बेटी ने अपनी बहनों को आकाश के द्वारा किये दुष्कर्म के बारे में बताया कि आकाश अंकल उसे काले रंग की गोलियां खिलाकर उसके साथ गंदा काम करते थे। यह बात उसकी बेटियों ने उसे बताई तो वह थाने पहुंच गया और शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने आकाश परिहार के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है और मामले की जांच पडताल की जा रही है।Full View

Tags:    

Similar News