20 लाख के साथ मांगी थी कार-दुल्हन भी नहीं मिली देखनी पड़ी हवालात
बरेली में सात फेरों से पहले 20 लाख रुपए के साथ कार मांगने वाले दूल्हे ऋषभ को दोनों चीजों के साथ दुल्हन भी नहीं मिली और उसे हवालात भी देखनी पड़ी
बरेली। धूमधाम के साथ बारात लेकर आए दूल्हे की वजह से बड़ा हंगामा खड़ा हो गया। सात फेरों से पहले 20 लाख रुपए के साथ कार मांगने वाले दूल्हे को दोनों चीजों के साथ दुल्हन भी नहीं मिली और उसे हवालात भी देखनी पड़ी।
दरअसल बरेली के कैंट स्थित युग वीणा बैंकट हॉल में देर रात धूमधाम के साथ दूल्हा बारात लेकर पहुंचा था सारी तैयारियों के साथ बारात के आने का इंतजार कर रहे वधू पक्ष ने दरवाजे पर आई बारात का जोरदार स्वागत किया और उन्हें नाश्ते के साथ स्वरुचि भोज भी कराया।
आधी रात के बाद जब अग्नि के सात फेरे लेने का समय आया तो थाना प्रेम नगर क्षेत्र की नई बस्ती से बारात लेकर पहुंचे दूल्हे ऋषभ और उसके परिवार के लोगों ने दहेज में ब्रेजा कार के साथ 20 लाख रुपए नगद की डिमांड रख दी। वधू पक्ष की ओर से दूल्हे और उसके परिजनों को काफी समझाया गया, लेकिन वह नहीं माने।
आधी रात तक कार नहीं मिलने पर कर दूल्हा कार की कीमत का नगद भुगतान की मांग करने लगा। इसे लेकर बारात में हंगामा खड़ा हो गया और दूल्हा पर बारात कैंसिल कर वापस लौटने को तैयार हो गया। इसी दौरान वधु पक्ष की ओर से दी गई सूचना पर मौके पर पहुंची कैंट पुलिस ने दूल्हे ऋषभ के साथ उसके पिता राम अवतार और जीजा को हिरासत में ले लिया।
लड़की पक्ष का आरोप है कि शादी कराने वाले इंद्रपाल ने भी उन्हें गुमराह किया है, लड़की पक्ष ने बताया है कि शादी में उनका तकरीबन 15 लाख रुपए खर्च आया है। कैंट पुलिस के मुताबिक वधू पक्ष की ओर से दी गई तहरीर के आधार पर दूल्हे राजा समेत 6 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।