राजधानी में DU की छात्रा पर एसिड अटैक- बुरी तरह झुलसे दोनों हाथ

एसिड अटैक करके फरार हुए तीनों आरोपियों की सर गर्मी से तलाश की जा रही है।

Update: 2025-10-27 07:41 GMT

नई दिल्ली। दिल्ली यूनिवर्सिटी के लक्ष्मीबाई कॉलेज की स्टूडेंट पर तीन आरोपियों द्वारा एसिड अटैक किया गया। चेहरे पर अटैक करने वाले आरोपियों की कोशिश में स्टूडेंट का बैग बाधक बन गया। बैग का सहारा लेने से छात्रा को चेहरा तो बच गया लेकिन उसके दोनों हाथ झुलस गए हैं, अस्पताल में एडमिट कराई गई छात्रा पर एसिड अटैक करके फरार हुए तीनों आरोपियों की सर गर्मी से तलाश की जा रही है।

सोमवार को राजधानी दिल्ली के अशोक विहार इलाके में रविवार को 20 साल की लड़की पर एसिड अटैक किए जाने की घटना सामने आई है। तीन आरोपियों ने लड़की के चेहरे पर अटैक करना चाहा था, लेकिन स्टूडेंट ने बचने के लिए जब अपने बैग का सहारा लिया तो उसके दोनों हाथों पर एसिड गिरने से वह झुलस गए हैं।

गंभीर रूप से झुलसी पीड़िता को स्थानीय लोगों द्वारा देशबंधु हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया है, जहां उसका इलाज चल रहा है।

मुकुंदपुर की रहने वाली दिल्ली यूनिवर्सिटी के लक्ष्मीबाई कॉलेज की सेकंड ईयर की स्टूडेंट पर अटैक करके फरार हुए जितेंद्र तथा दो अन्य की पुलिस द्वारा तलाश की जा रही है।

छात्रा के मुताबिक अटैक करने वाले हमलावर पिछले काफी समय से उसका पीछा कर रहे थे, एक महीने पहले स्टूडेंट की हमलावरों से बहस भी हुई थी, मुकुंदपुर का रहने वालाजितेंद्र अपने साथी ईशान और अरमान के साथ मौके पर पहुंचा था।

इस दौरान ईशान ने अरमान को एक बोतल दी और उसने स्टूडेंट के ऊपर तेजाब फेंक दिया। जब छात्रा ने अपना चेहरा बचाने की कोशिश की तो उसके दोनों हाथ झुलस गए।

पुलिस ने बताया है कि आरोपियों की तलाश के लिए घटना स्थल के सीसीटीवी खंगाले जा रहे हैं।Full View

Tags:    

Similar News