सुभारती पुलिस चौकी के समीप स्टूडेंट को मारी गोली- बाइक सवार बदमाशों..
हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी हालत गंभीर होना बताई जा रही है।
मेरठ। पूरी तरह से बेखौफ हुए बाइक सवार दो बदमाशों ने पुलिस चौकी के समीप एक स्टूडेंट को गोली मार दी। पेट में गोली लगने से लहू लुहान हुए छात्र को ट्रीटमेंट के लिए सुभारती हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी हालत गंभीर होना बताई जा रही है।
सोमवार को जनपद मेरठ के जानी थाना क्षेत्र के दिल्ली- देहरादून राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या- 58 की सुभारती पुलिस चौकी के पास दिनदहाड़े अंजाम दी गई गोली मारने की घटना के अंतर्गत बागपत जनपद के रहने वाले स्टूडेंट को बाइक पर सवार होकर आए दो बदमाशों ने गोली मार दी।
पेट में गोली लगने से बुरी तरह से लहू लुहान हुए सेजल नामक स्टूडेंट को ट्रीटमेंट के लिए सुभारती हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है, जहां छात्र की हालत गंभीर होना बताई जा रही है।
स्थानीय लोगों से मिल रही जानकारी के मुताबिक बाइक पर सवार होकर सोमवार को आए दो बदमाशों ने सुभारती चौकी से लगभग 200 मीटर की दूरी पर गोलियां चलानी शुरू कर दी।
मेरठ दिल्ली हाईवे के माॅस रिसोर्ट के पास की गई फायरिंग में चली गोली से बागपत का रहने वाला सेजल पुत्र अजीज घायल हो गया है, मौके पर पहुंची थाना पुलिस मामले की जांच कर रही है।