तीन दिन की रिमांड पर मेघालय जा रही पति को ठिकाने लगाने वाली सोनम

पेट में लगी भूख को शांत करने के लिए सोनम ने रास्ते में खाना भी मांगा।;

Update: 2025-06-10 06:10 GMT

गाजीपुर। ट्रांसपोर्ट कारोबारी पति को मेघालय में खाई के भीतर धक्का देकर ठिकाने लगाते हुए सुर्खियों में आई सोनम रघुवंशी 3 दिन की रिमांड पर मेघालय के लिए रवाना हो गई है। चार सदस्यीय टीम सोनम को लेकर शिलांग जा रही है।

इंदौर के ट्रांसपोर्ट कारोबारी राजा रघुवंशी की हत्या के सिलसिले में गिरफ्तार की गई उसकी पत्नी सोनम रघुवंशी को मेघालय पुलिस सोमवार की देर रात शिलांग के लिए लेकर रवाना हो गई है।

फिलहाल पटना पहुंची मेघालय पुलिस द्वारा सोनम को फुलवारी शरीफ थाने में रखा गया है। गाजीपुर से पटना के रास्ते सोनम को शिलांग ले जा रही पुलिस की चार सदस्य टीम बक्सर के रास्ते उसे लेकर पटना पहुंची।


मिल नहीं जानकारी के मुताबिक पटना के फुलवारी शरीफ थाने में रखी गई सोनम को अब 12:40 पर स्पाइसजेट की फ्लाइट से पटना से गुवाहाटी ले जाया जाएगा। वहां से मेघालय पुलिस सोनम को लेकर शिलांग जाएगी।

गाड़ी में पटना लाई गई सोनम इस दौरान शांत दिखाई दी। पेट में लगी भूख को शांत करने के लिए सोनम ने रास्ते में खाना भी मांगा।Full View

Tags:    

Similar News