5 हजार दिखाकर बोल टीचर चलेगी मेरे साथ?-लड़की भिड़ी तो सिर पर पैर रखकर
किसी ने मोबाइल से वीडियो बनाकर उसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।
आगरा। पूरी तरह से सड़क छाप गुंडे का रूप धारण कर कार में सवार टीचर ने सरेराह लड़की से छेड़छाड़ की कोशिश की, साथ चलने के लिए 5000 की पेशकश ठुकराने वाली लड़की को पिस्तौल की नोक पर जब टीचर उसे अपनी गाड़ी में डालने लगा तो लड़की की लात से बेहाल हुआ मास्टर लोगों को आता हुआ देखकर सिर पर पांव रखकर भाग गया, बाद में पुलिस ने दौड़ धूप कर मवाली बने टीचर को अरेस्ट कर लिया है।
सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी के साथ वायरल हो रहा है, जिसमें हाथ में पिस्तौल लेकर एक युवक लड़की को धमका रहा है। वायरल हो रहे इस वीडियो को ताज नगरी आगरा के कारगिल चौराहा के पास का होना बताया जा रहा है।
वायरल हो रहे वीडियो के मुताबिक शनिवार को जगदीशपुर क्षेत्र की रहने वाली 22 साल की लड़की रात तकरीबन 9:00 बजे अपने दोस्तों के साथ कारगिल चौराहे पर डिनर के लिए गई थी। मून लाइन होटल के सामने स्कूटी खड़ी करके जब वह पानी पीने लगी।
इस दौरान कार में सवार होकर पीछे से आए दो लोग बोले की ₹5000 लेकर हमारे साथ चलेगी, लड़की ने जब उनकी बात को इग्नोर किया तो फिर से₹5000 लेकर साथ चलने की आवाज आई, लड़की ने उनकी तरफ कोई ध्यान नहीं दिया और वह अपनी मंजिल की तरफ बढ़ने लगी।
खुद को नजर अंदाज होता देखकर कार से उतरे एक युवक ने कहा कि मैं तुम्हारे से ही कह रहा हूं, कार से उतरे व्यक्ति को देखते ही लड़की एक बार तो भीतर तक डर गई, लेकिन बाहर से हिम्मत दिखाते हुए कार के पास जाकर बोली कि यह क्या बदतमीजी है?
इसी दौरान कार सवार लोगों ने लड़की का हाथ पकड़ कर उसे गाड़ी में डालने की कोशिश की, लेकिन लड़की उनके साथ भिड़ गई और जोर से लात मारते हुए मदद के लिए चिल्लाने लगी। इसी दौरान मौके पर जमा होती भीड़ को देख आरोपी ने पिस्तौल निकाल ली, इस दौरान भीड़ में से एक युवक आगे निकल कर आया तो उसने उसके ऊपर पिस्तौल तान दी।
इसी दौरान लड़की गाड़ी सवारों से भिड़ गई और उनकी चाबी निकाल ली, मामले की जानकारी मिलने के बाद जब तक पुलिस मौके पर पहुंचती उस समय तक आरोपी भाग निकला, लेकिन जाते-जाते एक बार फिर से उसने लड़की के ऊपर गाड़ी चढ़ाने की कोशिश की।
किसी ने मोबाइल से वीडियो बनाकर उसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। थाना सिकंदरा पर लड़की की ओर से दर्ज कराए गए मुकदमे के बाद पुलिस ने दौड़ धूप कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
डीसीपी सिटी सोनम कुमार ने बताया है कि राधा कुंज सिकंदरा के रहने वाले श्यामवीर सिंह को पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया है, वह मथुरा के बलदेव में एक स्कूल टीचर है उसके लाइसेंसी पिस्तौल और कार को पुलिस ने जप्त कर लिया है। आरोपी के लाइसेंस को निरस्त करने के लिए शासन को लेटर लिखा जाएगा, पुलिस टीचर के साथी की तलाश कर रही है।