DRI की बड़ी कार्रवाई-15 करोड़ का सोना जब्त-11 तस्कर किये गिरफ्तार

अधिकारियों का कहना है कि बरामद हुए सोने को तस्कर अंडाकार कैप्सूल में लाए थे और सोने को पिघला कर बाजार में बेचते थे।

Update: 2025-11-12 10:20 GMT

मुंबई। देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में DRI की ओर से की गई बड़ी कार्रवाई के अंतर्गत सोने की तस्करी करने वाले गिरोह का खुलासा करते हुए 11 आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जिनके कब्जे से तकरीबन 15 करोड रुपए की कीमत का सोना जब्त किया गया है।

बुधवार को DRI ने एक बड़ी कार्यवाही के अंतर्गत कलबा देवी और मझगांव में तस्करों के ठिकानों पर छापा मार कार्यवाही करते हुए सोने की तस्करी करने वाले गिरोह पर अपना शिकंजा कसते हुए 11 आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

पकड़े गए सोना तस्करों के कब्जे से 11.88 किलोग्राम सोना और 8.77 किलोग्राम चांदी बरामद की गई है। DRI के मुताबिक बरामद किए गए सोने की कीमत 15 करोड़ और चांदी की कीमत 13 करोड़ 70 लाख रुपए है।

अधिकारियों का कहना है कि बरामद हुए सोने को तस्कर अंडाकार कैप्सूल में लाए थे और सोने को पिघला कर बाजार में बेचते थे। बरामद हुई चांदी को सोने की बिक्री की कमाई बताया गया है। DRI का कहना है कि तस्करी के इस मामले में तकरीबन 5 करोड़ 27 लाख रुपए के शुल्क की चोरी हुई है, DRI अब इस मामले में विदेशी कड़ी और हवाला नेटवर्क की जांच कर रही है।Full View

Similar News