2 चौकीदारों का मर्डर कर मंदिर की दान पेटी से नकदी की लूट
मंदिर में हुई दो चौकीदारों की हत्या और दान पेटी में नगदी लूट से पब्लिक में भारी रोष बना हुआ है।
चेन्नई। मंदिर में घुसकर अंजाम दी गई लूट और मर्डर की घटना में बदमाशों ने दो चौकीदारों की हत्या कर दान पेटी से नकदी लूट ली है। मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतकों के शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए हैं। मंदिर में हुई दो चौकीदारों की हत्या और दान पेटी में नगदी लूट से पब्लिक में भारी रोष बना हुआ है।
मंगलवार को तमिलनाडु के विरुधुनगर जनपद के राजपलायम स्थित मंदिर के दो चौकीदारों की हत्या करने के बाद बदमाशों ने मंदिर के हुंडियाल यानी दान पेटी से नगदी लूट की घटना को अंजाम दे दिया है।
पुलिस की ओर से दी गई जानकारी में बताया गया है कि मंगलवार की सवेरे राजपलायम स्थित मंदिर में तैनात एक चौकीदार ने देवदानम स्थित नजदाई थविर्थारुलिया स्वामी मंदिर के ध्वज स्तंभ के पास 65 वर्षीय शंकर पांडियन और 50 साल के पेचिमुथु के शव पड़े हुए देखें। उसने तुरंत मंदिर के अधिकारियों के साथ-साथ पुलिस को भी घटना की जानकारी दी।
सूचना पाते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल की छानबीन करने के बाद दोनों मृतकों के शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिए हैं।
मर्डर और नगदी लूट के इस मामले में अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच जारी है। उधर मंदिर में दो चौकीदारों की हत्या कर दान पेटी में की गई नगदी के लूट से श्रद्धालुओं में भारी रोष बना हुआ है।