पत्नी को दूसरे की बाहों में देख खोया आपा- पति ने दोनों पर बजा दिया....
पुलिस ने सर्वेश के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।;
गोंडा। पत्नी को उसके प्रेमी के साथ आपत्तिजनक हालातों में देखकर बुरी तरह से आपा खोए पति ने गंडासे से हमला कर दोनों को मरणासन्न कर दिया। हॉस्पिटल ले जाएं गये प्रेमी को डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया जबकि पत्नी का गंभीर हालत के चलते ट्रीटमेंट चल रहा है।
देहात कोतवाली क्षेत्र के जयपुरिया स्कूल के पास किराए का मकान लेकर रह रहे 32 वर्षीय रिजवान की शादी तकरीबन 6 साल पहले 30 वर्षीय माजिया के साथ हुई थी।
रिजवान के घर उसके दोस्त सर्वेश पांडे का आना-जाना हो गया था, तकरीबन 6 साल पुरानी दोस्ती में उस समय दरार आ गई, जब बीती रात तकरीबन 1:00 बजे सर्वेश चोरी चुपके उसके घर में घुस आया।
कुछ देर बाद घर के भीतर हुई हलचल की आहट से जब रिजवान की नींद खुल गई तो वह कमरे के भीतर पहुंचा जहां के नजारे ने उसके होश उड़ा दिए, क्योंकि उसकी पत्नी सर्वेश के साथ आपत्तिजनक हालत में थी।
गुस्से में आए रिजवान ने तुरंत गंडासा उठाया और दोनों पर ताबड़तोड़ प्रहार कर दिए। सिर पर हुए जानलेवा हमले से सर्वेश की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि माजिया को गंभीर चोटें आई।
स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया, जहां से नाजुक हालत के चलते माजिया को लखनऊ रेफर किया गया है। पुलिस ने सर्वेश के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।