थाने के नजदीक मर्डर-खरीदारी कर रहे RJD नेता को गोलियों से भूना

बदमाशों के जाने के बाद स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

Update: 2025-09-11 07:33 GMT

पटना। थाने से चंद कदम की दूरी पर प्रॉपर्टी कारोबारी की हत्या कर बदमाशों ने अपने बुलंद हौसले से पुलिस को रूबरू कराया और दुकान पर खरीदारी कर रहे राष्ट्रीय जनता दल के नेता को गोलियों से भूनकर मौत के घाट उतार दिया।

बृहस्पतिवार को राजधानी पटना के चित्रगुप्त नगर थाना क्षेत्र के मुन्ना चक इलाके में राजेंद्र नगर टर्मिनल के सामने अंजाम दी गई मर्डर की वारदात के अंतर्गत राष्ट्रीय जनता दल के नेता राजकुमार राय उर्फ आला राय की बदमाशों ने गोलियों से भूलकर हत्या कर दी है।

दिनदहाड़े आधा दर्जन गोलियां चलने की आवाज को सुनकर आसपास के लोग बुरी तरह से दहल गए। बताया जा रहा है कि मर्डर की यह घटना उस समय अंजाम दी गई जब राजकुमार राय दुकान पर खरीदारी कर रहे थे।


पहले से ही राष्ट्रीय जनता दल के नेता राजकुमार राय का इंतजार कर रहे दो बदमाशों ने पहली गोली दुकान पर चलाई, जिसमें वह बाल बाल बच गए, इसके बाद राजकुमार राय अपनी जान बचाकर वहां से भाग लिए। पीछा कर रहे बदमाशों ने रास्ते में एक-एक करके 6 गोलियां राष्ट्रीय जनता दल के नेता को मार दी।

बुरी तरह से लहू लुहान हुए राजद नेता जमीन पर गिर गए। बदमाशों के जाने के बाद स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

पटना पूर्वी पुलिस अधीक्षक ने बताया कि मृतक राजकुमार राय राष्ट्रीय जनता दल से जुड़े हुए थे, लेकिन पार्टी के अंदर हुए विवादों के बाद उन्होंने राष्ट्रीय जनता दल छोड़कर राघोपुर सीट से निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में उतारने का ऐलान कर दिया था। पुलिस ने घटना स्थल से आधा दर्जन गोलियों के खोखे बरामद किए हैं।Full View

Similar News