किराए के विवाद में होटल संचालक ने परिवार से की मारपीट

पुलिस द्वारा की गई जांच में पता चला है कि मथुरा वृंदावन घूमने के लिए आए मुंबई के परिवार का किराए को लेकर होटल संचालक के साथ विवाद हुआ था।

Update: 2025-11-10 11:04 GMT

मथुरा। देश की आर्थिक राजधानी मुंबई से भगवान कृष्ण की नगरी में धार्मिक यात्रा पर आए परिवार के साथ होटल संचालक ने किराए के विवाद को लेकर मारपीट की। इस दौरान लाठी से मारकर एक युवक का सिर भी फोड़ दिया गया। काफी मिन्नतों के बाद परिवार को छोड़ा गया।

सोमवार को मथुरा के केशव धाम इलाके के गोविंद राधे श्याम होटल में मुंबई से आए परिवार के साथ होटल संचालक द्वारा मारपीट करने का मामला सामने आया है। पुलिस द्वारा की गई जांच में पता चला है कि मथुरा वृंदावन घूमने के लिए आए मुंबई के परिवार का किराए को लेकर होटल संचालक के साथ विवाद हुआ था।


परिवार का कहना है कि होटल संचालक 1700 रुपए ज्यादा मांग रहा था, जब परिवार ने इसका विरोध किया तो होटल संचालक ने अपने गुर्गों के साथ परिवार के साथ मारपीट करनी शुरू कर दी। इस दौरान किए गए लाठी के प्रहार से दीपक नामक युवक घायल हो गया।


केशव धाम पुलिस चौकी पहुंचे युवक ने आप बीती बताई, लेकिन आरोप है कि पुलिस ने मामला दर्ज नहीं किया। इसके बाद वृंदावन कोतवाली पहुंचे पीड़ित ने जब अपनी बात बताई तो प्रभारी संजय पांडे ने उसका इलाज कराया और होटल संचालक अमन और स्टाफ प्रिंस के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया।Full View

Similar News