कुल्हाड़ी से काटकर पूर्व सरपंच का मर्डर- भतीजा हुआ फरार
शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजने वाली पुलिस फरार हुए भतीजे की तलाश में दबिश दे रही है।
बीकानेर। पूर्व सरपंच की कुल्हाड़ी से काटकर निर्मम हत्या कर दी गई है, घटना के बाद से ही फरार होना बताए जा रहे भतीजे पर पुलिस को मर्डर का शक है, शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजने वाली पुलिस फरार हुए भतीजे की तलाश में दबिश दे रही है।
बीकानेर के श्री डूंगरगढ़ के सीओ निकत पारीक ने बताया है कि धीरदेसर चोटियान गांव में 70 वर्षीय पूर्व सरपंच मेघराज की हत्या कर दी गई है। उन्होंने बताया है कि बृहस्पतिवार की रात दुकान के मामले को लेकर दो पक्षों के बीच झगड़ा हुआ था।
मृतक मेघराज और उसके भतीजे बलबीर के बीच दुकान के विवाद को लेकर खूब कहा सुनी हुई थी, झगड़े के समय घर के भीतर मेघराज और उनकी पत्नी के अलावा और कोई नहीं था।
शुक्रवार की सवेरे मेघराज का लहू लुहान शव घर के भीतर से मिला है, गांव के लोगों से मिली सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस लहूलुहान मिले मेघराज को लेकर अस्पताल पहुंची, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
सीओ ने बताया है कि पुलिस मृतक मेघराज के भतीजे बलबीर को रात से ही ढूंढ रही, लेकिन वह फरार है, कई जगह दबिश देने के बाद भी वह फिलहाल हाथ नहीं लग सका है।