ट्रेन की चपेट में आकर एक ही परिवार के 5 लोगों की दर्दनाक मौत
शाहजहांपुर के रोजा थाना क्षेत्र में रेलवे ट्रैक पार कर रहे एक ही परिवार के पांच लोग तेज रफ्तार ट्रेन की चपेट में आ गए, जिससे सभी की मौके पर ही मौत हो गई।
लखनऊ। उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर जिले से बुधवार शाम एक दर्दनाक हादसे की खबर सामने आई। रोजा थाना क्षेत्र में रेलवे ट्रैक पार कर रहे एक ही परिवार के पांच लोग तेज रफ्तार ट्रेन की चपेट में आ गए, जिससे सभी की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे को देख वहां मौजूद लोगों के रोंगटे खड़े हो गए।
गौरतलब है कि बुधवार शाम रोजा थाना क्षेत्र में एक दर्दनाक हादसा उस समय हुआ, जब कुछ लोग रेलवे ट्रैक पार कर रहे थे। इसी दौरान अचानक तेज रफ्तार ट्रेन आ गई और पांचों लोग उसकी चपेट में आ गए। टक्कर इतनी भीषण थी कि किसी को संभलने का मौका तक नहीं मिला और सभी ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। हादसे के बाद घटनास्थल पर अफरा-तफरी मच गई और वहां मौजूद लोग सन्न रह गए।
हादसे में जान गंवाने वालों की पहचान सेठ पाल, निवासी ग्राम विकन्ना, थाना निगोही, जिला शाहजहांपुर, उनकी पत्नी पूजा, उनके दो मासूम बच्चों और सेठ पाल के साढ़ू हरिओम, निवासी ग्राम बनके गांव, थाना उचौलिया, जिला लखीमपुर खीरी के रूप में हुई है। एक साथ पांच मौतों से दोनों परिवारों में कोहराम मच गया है।
घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और पुलिस को जानकारी दी। रोजा थाना पुलिस तुरंत घटनास्थल पर पहुंची और शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने परिजनों को हादसे की सूचना दी, जिसके बाद घरों में मातम छा गया। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। पुलिस अधिकारियों के अनुसार प्रारंभिक जांच में मामला रेलवे ट्रैक पार करने के दौरान ट्रेन की चपेट में आने का प्रतीत हो रहा है। पूरे मामले की जांच की जा रही है। साथ ही रेलवे विभाग को भी हादसे की सूचना दे दी गई है। इस हृदयविदारक घटना के बाद क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई है।