बैंक मैनेजर पत्नी को गोली से उड़ाकर सरेंडर को खुद थाने पहुंचा इंजीनियर
राजधानी बेंगलुरु के इंडस्ट्रियल एरिया में में रोड पर रहने वाले सॉफ्टवेयर इंजीनियर बाला मुरुगन ने दनादन चार गोलियां मारकर अपनी पत्नी भुवनेश्वरी की हत्या कर दी
बेंगलुरु। अफेयर के शक के चलते रिश्तों में आई दरार को दूर करने के बजाय आईटी की नौकरी छोड़कर नजर रखने वाले इंजीनियर ने अपनी असिस्टेंट बैंक मैनेजर पत्नी को गोली मारकर मौत की नींद सुला दिया। पत्नी के मर्डर के बाद थाने पहुंचे इंजीनियर ने पुलिस के सामने सरेंडर कर दिया।
राजधानी बेंगलुरु के राजाजी नगर इंडस्ट्रियल एरिया में में रोड पर रहने वाले सॉफ्टवेयर इंजीनियर बाला मुरुगन ने दनादन चार गोलियां मारकर अपनी 39 वर्षीय पत्नी भुवनेश्वरी की हत्या कर दी जो यूनियन बैंक आफ इंडिया की बसवेश्वर नगर शाखा में असिस्टेंट मैनेजर के रूप में काम कर रही थी।
तमिलनाडु के सेलम जनपद के रहने वाले सॉफ्टवेयर इंजीनियर बाला मुरुगन को पत्नी के किसी के साथ अफेयर का शक था। रिश्तों में आई दरार को खत्म करने के बजाय सॉफ्टवेयर इंजीनियर ने अपनी आईटी की नौकरी छोड़ दी थी और पत्नी पर नजर रखने लगा था।
मंगलवार की देर शाम पत्नी के मर्डर के लिए बाला मुरुगन द्वारा चलाई गई चार गोलियां में से दो गोलियां भुवनेश्वरी के सिर में लगी, जबकि बाकी दो उसके बाएं हाथ में लगी, जिससे वह बुरी तरह से घायल हो गई। थाने पहुंचकर बाला मुरुगन के सरेंडर करने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने गोली लगने से लहूलुहान हुई भुवनेश्वरी को ट्रीटमेंट के लिए अस्पताल में एडमिट कराया, लेकिन डॉक्टरों ने जांच पड़ताल के बाद उसे मृत घोषित कर दिया।
पुलिस द्वारा की गई छानबीन में पता चला है कि वर्ष 2011 में हुई बाला मुरुगन और भुवनेश्वरी की शादी के बाद दोनों में सब कुछ ठीक-ठाक चल रहा था, लेकिन पिछले लगभग 2 साल से दोनों में लड़ाई होने लगी, क्योंकि बाला मुरुगन को पत्नी के किसी के साथ अफेयर का शक था।