हाईवे पर टक्कर मार डंपर में घुसी बेकाबू क्रेटा-मौलाना समेत चार की मौत
जलसे के बाद वापस लौट रहे लोगों की क्रेटा कार बिजनौर के नागल इलाके के हाईवे पर बेकाबू होने के बाद डंपर के नीचे घुस गई जिसमें मौलाना सहित चार की मौत हो गई
बिजनौर। जलसा समाप्ति के बाद वापस लौट रहे लोगों की क्रेटा कार हाईवे पर बेकाबू होने के बाद डंपर को टक्कर मारते हुए पीछे से उसके नीचे घुस गई। इस हादसे में क्रेटा के बुरी तरह से परखच्चे उड़ गए और दो दोस्तों के अलावा मौलाना तथा एक बुजुर्ग की मौके पर ही मौत हो गई। हादसा इतना भयंकर था कि 14 फीट की कार टक्कर के बाद 10 फीट की रह गई।
बिजनौर के नांगल थाना क्षेत्र के हरिद्वार रोड पर रविवार की देर रात हुए भयंकर हादसे के अंतर्गत सराय आलम के रहने वाले 75 वर्षीय मशहूर आलिम कारी इकबाल राहतपुर खुर्द गांव के मदरसे में आयोजित जलसे में खिताब यानि प्रवचन करने के बाद गांव के ही रहने वाले 65 वर्षीय अशफाक, 25 वर्षीय एहतेशाम और 26 वर्षीय सलाउद्दीन के साथ कार में सवार होकर वापस लौट रहे थे।
इसी दौरान अशफाक, एहतेशाम और सलाउद्दीन कारी इकबाल को छोड़ने के लिए उनके घर सराय आलम जा रहे थे। हरिद्वार रोड पर गांव से 6 किलोमीटर पहले की जालपुर के पास बेकाबू हुई क्रेटा कार आगे जा रहे डंपर को टक्कर मारते हुए पीछे से उसके नीचे जा घुसी। हादसा होते ही जोरदार धमाका हुआ और कार के बुरी तरह से परखच्चे उड़ गए। हादसा इतना भयंकर था कि बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हुई क्रेटा टक्कर के बाद 14 फीट के बजाय केवल 10 फीट की रह गई।
दौड़ धूप करते हुए मौके पर पहुंचे गांव के लोगों ने पुलिस को हादसे की जानकारी दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने कार में फंसे चार लोगों को बड़ी मुश्किलों से गाड़ी को काटकर बाहर निकाला। इस दौरान डंपर चालक मौके से फरार हो गया। थाना प्रभारी सत्येंद्र मलिक ने बताया है कि चारों मृतकों के शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए गए हैं।