पुराने विवाद में किसान का लाठी डंडों से पीट पीट कर मर्डर-दरोगा सस्पेंड

पुलिस अधीक्षक ने लापरवाही बरतने पर हल्का दरोगा को निलंबित कर दिया है।

Update: 2025-09-21 11:32 GMT

बिजनौर। पहले से चले आ रहे विवाद ने गंभीर रूप धारण कर लिया, जिसके चलते 45 साल के किसान का पीट पीट कर मर्डर कर दिया गया। खाना खाकर घर से बाहर निकले किसान के बेटे पर भी तमंचे से गोली भी चलाई गई। मामले को लेकर ग्रामीणों की ओर से जब प्रदर्शन किया गया तो पुलिस अधीक्षक ने लापरवाही बरतने पर हल्का दरोगा को निलंबित कर दिया है।

जनपद बिजनौर के शिवाला कलां थाना क्षेत्र के गांव सेह का रहने वाला 45 वर्षीय किसान चमन सिंह खाना खाने के बाद घर से निकला था, आरोप है कि इस दौरान गांव के ही रहने वाले कीतम, हरदीप, उत्तम चंद और डंपी ने चमन सिंह के ऊपर हमला कर दिया।

मृतक चमन सिंह के बेटे राजन और उनकी पत्नी ने आरोपियों को चमन सिंह के ऊपर लाठी डंडों से प्रहार करते हुए देखा। मदद के लिए राजन के चिल्लाने पर हरदीप और कीतुम ने उसे निशाना बनाते हुए तमंचे से गोली चलाई, इसके बाद सभी लोग मौके से फरार हो गए।

लाठी डंडों की मार से मरणासन्न हुए अपने पिता को राजन तुरंत थाने ले गया, जहां से पुलिस ने किसान को नूरपुर मेडिकल कॉलेज भेजा, लेकिन बिजनौर ले जाते समय चमन सिंह की रास्ते में ही मौत हो गई।

घटना के बाद सैकड़ो ग्रामीण किसान की लाश को लेकर थाने पहुंचे और आरोपियों के खिलाफ कार्यवाही की मांग को लेकर हंगामा करते हुए प्रदर्शन किया। पुलिस ने तहरीर के आधार पर मामला दर्ज करते हुए शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

पुलिस अधीक्षक ने मर्डर के इस मामले को गंभीरता से लेते हुए लापरवाही बरतने पर हल्का दरोगा को सस्पेंड कर दिया है।

बताया जा रहा है कि एक सप्ताह पहले किसान चमन सिंह का हरदीप के साथ किसी पुराने मामले को लेकर विवाद हुआ था और दोनों पक्षों में इस दौरान मारपीट हुई थी।

पुलिस के पास इस मामले को लेकर शिकायत भी की गई थी, लेकिन पुलिस ने कोई कार्यवाही करना उचित नहीं समझा, जिसके परिणाम स्वरूप किसान को अपनी जान देकर लापरवाही की कीमत चुकानी पड़ी।Full View

Tags:    

Similar News