उच्च न्यायालय में पैरवी कर लौट रहे फरियादियों पर हमला-दो की हालत गंभीर

घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मामले की जांच की जा रही है।

Update: 2025-09-30 14:00 GMT

भदोही, इलाहाबाद उच्च न्यायालय से सोमवार को मुकदमें की पैरवी कर ट्रेन से वापस लौट रहे फरियादी व गवाह पर सराय-कंशराय स्टेशन के पास कुछ लोगों ने हमला कर घायल कर दिया।

जीआरपी जंधई के सूत्रों ने मंगलवार को बताया कि प्रयागराज संगम-गाजीपुर सिटी मेमू पैसेंजर ट्रेन में एक सनसनीखेज वारदात सामने आई। इलाहाबाद कोर्ट से तारीख देखकर घर लौट रहे हरदुआ निवासी बाबूराम यादव और उनके गवाह भागीरथी गौतम पर कुछ लोगों द्वारा हमला कर दिया गया। हमले में दोनों को गंभीर चोटें आईं हैं। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मामले की जांच की जा रही है।

बताया जाता है कि यह घटना प्रयागराज-वाराणसी रेल खंड पर उग्रसेनपुर रेलवे स्टेशन के पास हुई। जहां न्यायालय से मुकदमें की पैरवी कर वापस लौट रहे फरियादी व उसके गवाह दोनों को हमलावरों ने बुरी तरह पीटा। जिससे वे गंभीर रूप से घायल हो गए। बेहोशी की हालत में दोनों को सरायकंसराय रेलवे स्टेशन पर उतारा गया। सूचना पर पहुंची जंधई जीआरपी ने घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भानीपुर में भर्ती कराया है। घायलों की स्थिति चिंताजनक बताई गई है। जीआरपी ने बताया कि तहरीर प्राप्त होते ही मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।

Tags:    

Similar News