स्कूटी को लात मारकर फरार हुए चेन स्नेचर का मर्डर-9 दिन से थी तलाश

पुलिस का कहना है कि बदमाश की हत्या करके सड़क किनारे उसकी लाश फेंकी गई है।

Update: 2025-09-29 11:53 GMT

लखनऊ। चेन लूट के बाद पीछा कर रहे कारोबारी की स्कूटी में लात मारकर उसे मौत के मुंह में धकेलकर फरार हुए चैन सिग्नेचर की लाश बरामद हुई है। उसके पैर के नाखून उखाड़े गए थे, शरीर पर भी गंभीर चोट के निशान मिले हैं। पुलिस का कहना है कि बदमाश की हत्या करके सड़क किनारे उसकी लाश फेंकी गई है।

सोमवार को राजधानी लखनऊ में 9 दिन पहले गुडंबा इलाके में 20 सितंबर को स्कूटी पर सवार होकर जा रहे कारोबारी अतुल जैन की बाइक सवार बदमाशों ने चेन लूट ली थी। अपने ममेरे भाई अरविंद वर्मा के साथ जब अतुल जैन ने लुटेरों का पीछा किया तो आरोपी संजय यादव ने उसकी स्कूटी में लात मार दी थी, जिससे असंतुलित हुई स्कूटी गिर गई थी और अतुल जैन का सिर सड़क पर खड़ी पिकअप से टकरा गया था, जिससे उनकी मौत हो गई थी।

इस घटना का सीसीटीवी सामने आने के बाद पुलिस ने संजय यादव के ममेरे भाई को एनकाउंटर के दौरान 25 सितंबर को गिरफ्तार कर लिया था, लेकिन 9 दिन से फरार चल रहे संजय यादव की लाश आज सोमवार को सीतापुर में सड़क किनारे पड़ी हुई मिली है।

पुलिस को उसके पैर के नाखून उखड़े हुए मिले हैं और शरीर पर भी गंभीर चोटों के निशान होना पाए गए हैं, पुलिस का कहना है कि संजय यादव की हत्या करने के बाद उसकी लाश को सड़क किनारे फेंका गया है।

बदमाश की लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेजने के बाद पुलिस मामले की तहकीकात में जुट गई है।Full View

Tags:    

Similar News