आंखों में मिर्ची झोंककर चाकू से हमला- प्राइवेट पार्ट काट पत्नी हुई फरार
लेकिन सोते ही उसके साथ इस गंभीर घटना को अंजाम दे दिया गया है।;
अमेठी। बराबर में सो रही महिला ने अपने पति की आंखों में मिर्च डाली और फिर चाकू से हमला करते हुए उसके ऊपर कई वार किये। इस दौरान महिला ने अपने पति के नाजुक अंग को भी काट दिया, शोर सुनकर परिजनों के मौके पर पहुंचने से पहले ही पत्नी कमरे से निकाल कर भाग गई। ट्रामा सेंटर ले जाएं गये पीड़ित की हालत गंभीर बनी हुई है।
रविवार को अमेठी जनपद के जगदीशपुर थाना क्षेत्र के गांव मैगलगंज मजरे कचनाव का रहने वाला 38 वर्षीय अंसार कमरे के भीतर हारीगांव निवासी दूसरी पत्नी नाजनी के साथ सो रहा था। तड़के तकरीबन 3:00 बजे बराबर में सो रही नाजनी आराम के साथ उठी और उसने अपने पति की आंखों में मिर्ची झोंक दी।
इसके बाद महिला ने उसके ऊपर चाकू के कई वार किये और इस दौरान उसके प्राइवेट पार्ट पर हमला करते हुए उसने अंसार के नाजुक अंग को भी काट दिया। इस दौरान हुए शोर शराबे की आवाज को सुनकर दौड़े परिजनों तथा अन्य लोगों को मौके पर आता देख पत्नी कमरे से निकल कर भाग गई।
परिजनों ने देखा कि अंसार बुरी तरह से लहू लुहान हुआ पड़ा है और उसका प्राइवेट पार्ट भी उसके शरीर से अलग है, घटना की जानकारी तुरंत पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची एंबुलेंस 108 के माध्यम से अंसार को ट्रामा सेंटर ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने हालत गंभीर देखते हुए अंसार को रायबरेली एम्स के लिए रेफर कर दिया।
मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल शुरू की और दौड़ धूप करते हुए पत्नी पर अटैक करके उसे मरणासन्न करके भागी पत्नी को हिरासत में ले लिया।
इस दौरान की गई पूछताछ में पीड़ित के भाई सुफियान ने पुलिस को बताया है कि 18 साल पहले अंसार की शादी अयोध्या जनपद के इटौंचा की रहने वाली शब्तुन के साथ हुई थी, लेकिन संतान नहीं होने पर अंसार ने 8 महीने पहले नाजनी से दूसरी शादी कर ली थी।
दूसरी पत्नी आए दिन उसे धमकी देती रहती थी, शनिवार की रात को भी पति-पत्नी के बीच विवाद हुआ था, जिसके चलते जान जाने की आशंका की वजह से अंसार देर रात तक जागता भी रहा था। लेकिन सोते ही उसके साथ इस गंभीर घटना को अंजाम दे दिया गया है।
थाना प्रभारी विधान चंद यादव ने बताया है कि घायल हुए पीड़ित के भाई की तहरीर पर आरोपी पत्नी के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है, फिलहाल आरोपी हिरासत में ले ली गई है और पूछताछ के बाद विधिक कार्रवाई की जाएगी।