अशोक विहार में हुई चोरी का खुलासा- नगदी व जेवरात के साथ चोर अरेस्ट
सीओ खतौली ने पुलिस टीम के इस सराहनीय कार्य की प्रशंसा करते हुए टीम को प्रोत्साहन देने की घोषणा की है।
खतौली। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार वर्मा के निर्देश पर अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत खतौली पुलिस ने आवास विकास कॉलोनी के अशोक विहार में हुई चोरी की घटना का खुलासा करते हुए मेरठ के रहने वाले शातिर चोर को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से चोरी की गई नगदी एवं जेवरात बरामद किए हैं।
मंगलवार को पुलिस क्षेत्राधिकारी खतौली ने कोतवाली पुलिस द्वारा किए गए गुडवर्क की जानकारी देते हुए बताया है कि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार वर्मा के निर्देश पर अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत खतौली कोतवाल की अगुवाई में भूड चौकी इंचार्ज सब इंस्पेक्टर तेजवीर सिंह, सब इंस्पेक्टर प्रताप सिंह, हेड कांस्टेबल दिनेश कुमार तथा कांस्टेबल अंजीत सिंह की टीम ने आवास विकास कॉलोनी के अशोक विहार में हुई चोरी की घटना का खुलासा करते हुए एक शातिर चोर को गिरफ्तार किया है।
चोरी की यह वारदात 17 सितंबर को अंजाम दी गई थी, गांव टिटौडा के रहने वाले आशीष भाटी ने पुलिस को तहरीर देकर बताया था कि चोरों ने उसके आवास विकास स्थित मकान का ताला तोड़कर वहां अलमारी में रखे सोने चांदी के जेवरातों के साथ नकदी को चोरी कर लिया है।
खतौली कोतवाल ने चोरी की इस घटना के अनावरण के लिए पुलिस टीम का गठन किया था। पुलिस ने आज अल्मिडा होटल के पास मेरठ के थाना लिसाड़ी गेट क्षेत्र के कांच का पुल निवासी आरिफ उर्फ हकला पुत्र शमशाद को दबोचा।
पुलिस ने उसके पास से सोने की तीन चैन, पुरुषों की तीन अंगूठियां, एक लेडिस अंगूठी, एक जोड़ी टॉप्स, दो जोड़ी चांदी की पाजेब तथा 47150 रुपए नकद बरामद किए हैं।
पुलिस द्वारा शातिर चोर की यह गिरफ्तारी उस समय की गई जब वह चोरी के माल को बेचने को जा रहा था।
पुलिस द्वारा खंगाली गई आरिफ की कुंडली में मेरठ, आगरा और अन्य जनपदों में उसके खिलाफ 30 से भी अधिक चोरी, नकबजनी, गैंगस्टर एक्ट और एनडीपीएस एक्ट जैसे मामलों में मुकदमे दर्ज मिले हैं।
एसपी सिटी सत्यनारायण प्रजापत एवं सीओ खतौली ने पुलिस टीम के इस सराहनीय कार्य की प्रशंसा करते हुए टीम को प्रोत्साहन देने की घोषणा की है।