71 करोड़ की ड्रग्स के साथ अली हुसैन एवं नूर इस्लाम गिरफ्तार

एसटीएफ को पड़ोसी राज्य से असम के भीतर ड्रग्स आने की सूचना मिली थी।;

Update: 2025-04-19 10:17 GMT

गुवाहाटी। अलग-अलग स्थान पर छापामार कार्यवाही करते हुए असम पुलिस के विशेष कार्य बल ने एक बड़ी उपलब्धि हासिल करते हुए 71 करोड रुपए की याबा टैबलेट एवं 520 ग्राम हीरोइन जब्त की है।

शनिवार को असम पुलिस के विशेष कार्य बल यानी एसटीएफ के प्रमुख डॉक्टर पार्थसारथी महंत के अनुसार एसटीएफ को पड़ोसी राज्य से असम के भीतर ड्रग्स आने की सूचना मिली थी।

पुलिस ने त्वरित कार्रवाई के अंतर्गत अपना जाल फैलाया और सड़क पर चेकिंग अभियान चलाते हुए सामने से आ रही गाड़ी को चेकिंग के लिए रोका।

छानबीन के दौरान गाड़ी के फुटबोर्ड के नीचे ड्रग्स मिली, जिसको साबुन के 20 डिब्बों में छुपा कर रखा गया था। पुलिस ने इस घटना के सिलसिले में 22 वर्षीय नजरुल हुसैन उर्फ अली हुसैन को गिरफ्तार किया है।

उन्होंने बताया है कि नजरुल हुसैन की गाडी से हेरोइन जब्त की गई है, जिसकी बाजारू कीमत तकरीबन 4 करोड रुपए है।

उन्होंने बताया है कि एक अन्य अलग छापामार कार्यवाही में एसटीएफ ने एक अन्य सूचना के आधार पर सामान लेकर जा रहे ट्रक को जब जांच पड़ताल के लिए रोका तो उसके भीतर से 2.70 लाख याबा टैबलेट बरामद हुई।

पुलिस ने इस सिलसिले में ट्रक के 34 वर्षीय ड्राइवर नूर इस्लाम को गिरफ्तार कर लिया है। उन्होंने नूर इस्लाम से बरामद हुई याबा टैबलेट की कीमत 67000 होना बताई है।Full View

Tags:    

Similar News