प्रेमिका की गोली मारकर हत्या करने के बाद प्रेमी ने खुद को उड़ाया

पुलिस ने दोनों के शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए हैं।;

Update: 2025-06-23 07:26 GMT

कन्नौज। पंचायत में किए गए परेशान नहीं करने के वादे के बाद प्रेमी ने युवती की गोली मारकर हत्या कर दी और फिर खुद को भी गोली मार कर मौत की नींद सुला दिया। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों के शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए हैं।

जनपद कन्नौज के सौरिख थाना क्षेत्र के गांव सुल्तानपुर में रहने वाले अशोक की 22 वर्षीया बेटी दीप्ति की पड़ोस के गांव कुठिला के रहने वाले महिपाल सिंह के 25 वर्षीय बेटे देवांश ने घर में घुसकर गोली मारकर हत्या कर दी।

लाइसेंसी बंदूक से दीप्ति की हत्या करने के बाद फरार हुए देवांश ने गांव के तालाब के पास पहुंच कर खुद को भी गोली मारकर उड़ा दिया। दीप्ति की लाश उसके मकान के कमरे के भीतर और देवांश का शव तालाब के नजदीक पड़ा हुआ मिला है और युवक के शव के पास एक लाइसेंसी बंदूक भी मिली है जो उसके पिता की होना बताई जा रही है।

दो लोगों की मौत की जानकारी मिलते ही पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार पुलिस फोर्स को साथ लेकर घटना स्थल पर पहुंचे और मामले की गहराई के साथ छानबीन की। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

पुलिस द्वारा की गई छानबीन में पता चला है कि दीप्ति के साथ देवांश का पिछले काफी समय से प्रेम प्रसंग चल रहा था। तकरीबन 15 दिन पहले ही दीप्ति के परिजनों ने किसी दूसरी जगह उसकी शादी तय कर दी थी, जिसे लेकर देवांश बुरी तरह से गुस्से में था और उसने दीप्ति को परेशान करना शुरू कर दिया था।

बताया जा रहा है कि बीते दिन इस मामले को लेकर गांव में पंचायत बुलाई गई थी, जिसमें पहुंचे देवांश ने माफी मांगते हुए दीप्ति को दोबारा परेशान नहीं करने का वायदा पंचायत में मौजूद लोगों से किया था।Full View

Tags:    

Similar News