ट्रक के नीचे घुसी तेज रफ्तार XUV-4 दोस्तों की मौत- सड़क पर बिखरे..
ऋषिकेश में सड़क पर फर्राटा भरते हुए तेज रफ्तार के साथ दौड़ रही महिंद्रा एक्सयूवी के सड़क किनारे खड़े ट्रक के नीचे घुसी, कार सवार चार दोस्तों की मौत हो गई है
ऋषिकेश। सड़क पर फर्राटा भरते हुए तेज रफ्तार के साथ दौड़ रही महिंद्रा एक्सयूवी के सड़क किनारे खड़े ट्रक के नीचे घुस जाने से बुरी तरह से परखच्चे उड़ गए। इस हादसे में कार सवार चार दोस्तों की मौत हो गई है। हादसा इतना भयंकर था कि मरने वालों के शरीर के हिस्से सड़क पर दूर तक बिखर गए थे।
उत्तराखंड के ऋषिकेश में पंजाब नेशनल बैंक सिटी गेट के पास ऋषिकेश कोतवाली क्षेत्र में मंगलवार की देर रात हुए बड़े सड़क हादसे में सड़क पर फर्राटा भरते हुए दौड़ रही तेज रफ्तार महिंद्रा एक्सयूवी गाड़ी पहले से सड़क किनारे ट्रक में टक्कर मारते हुए उसके नीचे घुस गई।
मनसा देवी मंदिर के रेलवे फाटक के पास हुए इस हादसे में ट्रक से टक्कर होते ही महिंद्रा एक्सयूवी के बुरी तरह से परखच्चे उड़ गए। हादसा होने के दौरान हुई धमाके की आवाज को सुनकर आसपास के लोग दौड़ धूप करते हुए मौके पर पहुंचे, जहां बुरी तरह से चीख पुकार मची हुई थी।
स्थानीय लोगों द्वारा दी गई सूचना के बाद मौके पर पहुंची ऋषिकेश कोतवाली, श्यामपुर चौकी और आईडीपीएल चौकी से पुलिस बल तत्काल मौके पर पहुंचा। पुलिस को गाड़ी में फंसे मृतकों के क्षत-विक्षत शव बाहर निकलने में खासी मशक्कत करनी पड़ी। प्रत्यक्ष दर्शियों के मुताबिक मरने वालों के शरीर के मांस के टुकड़े सड़क पर इधर-उधर बिखर गए थे।
बताया जा रहा है कि गाय बचाने के चक्कर में यह हादसा हुआ हैं। हादसे में मरने वालों की पहचान 31 वर्षीय धीरज जायसवाल पुत्र दीनबंधु जायसवाल निवासी चंद्रेश्वर नगर दुर्गा मंदिर रोड ऋषिकेश, 22 वर्षीय हरिओम पांडे पुत्र अरविंद कुमार निवासी हनुमान मंदिर गुमानी वाला ऋषिकेश, 23 वर्षीय कर्ण प्रसाद पुत्र तुलसी प्रसाद निवासी लक्कड़घाट ऋषिकेश तथा 20 वर्षीय सत्यम कुमार पुत्र मंगल सिंह निवासी गुर्जर बस्ती के तौर पर हुई है। पुलिस द्वारा की गई छानबीन में पता चला है कि हादसे के समय गाड़ी की ड्राइविंग का काम धीरज जायसवाल कर रहा था।