पत्नी की हत्या कर बोरे में भरी लाश- स्कूटी पर ले जाते समय ऐसे खुला राज
पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।;
पुणे। 26 वर्षीय पत्नी की हत्या करने के बाद आरोपी पति ने उसे बोरे में भरा और स्कूटी पर टांगकर उसे ठिकाने लगाने निकल पड़ा। पेट्रोलिंग कर रही पुलिस ने जब उसे रोका तो मामला उजागर हुआ।
महाराष्ट्र के पुणे में अंजाम दी गई मर्डर की घटना के अंतर्गत तड़के उत्तर प्रदेश के रहने वाले राकेश ने अपनी 26 वर्षीय पत्नी की गला घोटकर हत्या कर दी। लाश को ठिकाने लगाने के लिए आरोपी ने उसे एक बोरे में भरा और स्कूटी पर रखकर चल दिया।
रास्ते में पेट्रोलिंग कर रही पुलिस को जब मामला संदिग्ध लगा तो उसने स्कूटी रुकवा कर बोरे की छानबीन की जिसमें एक महिला का शव बरामद हुआ।
पुलिस ने आरोपी पति राकेश को गिरफ्तार करने के बाद जब उससे पूछताछ की तो उसने बताया कि झगड़े के बाद उसने अपनी पत्नी बबीता की गला घोटकर हत्या कर दी थी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।