जमानत पर आए हिस्ट्रीशीटर का सिर और सीने में गोली मारकर मर्डर
सूचना पर दौड़ी पुलिस में शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और हमलावरों की तलाश में दौड़ धूप शुरू कर दी।
मुरादाबाद। टैक्सी चलवाने के साथ प्रॉपर्टी डीलिंग का काम करने वाले हिस्ट्रीशीटर को हमलावरों सरेशाम गोली मार कर मौत के घाट उतार दिया। हमलावरों हिस्ट्रीशीटर के सिर और सीने में गोली मारी, जिसके चलते उसकी मौके पर की मौत हो गई। सूचना पर दौड़ी पुलिस में शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और हमलावरों की तलाश में दौड़ धूप शुरू कर दी।
जनपद मुरादाबाद के कटघर थाना क्षेत्र में रविवार की देर शाम दुर्गेश नगर निवासी 37 वर्षीय हिस्ट्रीशीटर कमल चौहान की उस समय हमलावरों ने सिर और सीने में ऊपर कंधे के पास गोली मारकर हत्या कर दी, जब वह अपने एक साथी के साथ घर लौट रहा था।
बताया जा रहा है कि थाना कटघर के दुर्गेश नगर डबल फाटक इलाके में रहने वाला 37 वर्षीय कमल चौहान कटघर थाने का हिस्ट्रीशीटर था और नशे का कारोबार करता था। उसके खिलाफ आधा दर्जन से अधिक मुकदमे दर्ज है। कुछ दिनों पहले ही कमल चौहान जमानत पर बाहर आया था।
रविवार की देर शाम वह स्कूटी पर सवार होकर विशाल शर्मा के साथ दस सराय चौकी के बराबर से अपनी घर की तरफ जा रहा था। इसी दौरान कर्बला के इमामबाड़े के पास पहुंचते ही पहले से ही घात लगाकर बैठे लोगों ने उसे घेर लिया और उन्होंने कमल के सिर और सीने के ऊपर कंधे के पास गोली मार दी, जिससे घायल होकर गिरे हिस्ट्रीशीटर की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।