योगी आदित्यनाथ : वर्ष तीन काम बेहतरीन

उत्तर प्रदेश सरकार के भारतीय जनता पार्टी के नेतृत्व में विकास, विश्वास और सुशासन के तीन साल पर मुख्यमंत्री योगी की प्रेस वार्ता

Update: 2020-03-18 07:58 GMT

 मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा प्रदेश में 24 लाख गरीबों को प्रधानमंत्री आवास व मुख्यमंत्री आवास योजना के माध्यम से आवास उपलब्ध कराए गए। 2 करोड़ 61 लाख परिवारों को शौचालय उपलब्ध कराए गए, जिससे न केवल नारी गरिमा की रक्षा हुई बल्कि सभी नागरिकों के जीवन में एक सकारात्मक परिवर्तन आया है ।



प्रदेश में आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत ₹5 लाख का स्वास्थ्य बीमा, मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजना का लाभ, प्रदेश में एडवांस्ड लाइफ सपोर्ट एम्बुलेंस आदि सभी सुविधाएं प्रत्येक जनपद में पहुंचाने की कार्रवाई की गई है।दो एम्स और सात मेडिकल कॉलेजों में विगत वर्ष प्रवेश प्रारंभ हो चुके हैं। आठ में इस सत्र के साथ प्रवेश की प्रक्रिया प्रारंभ होने जा रही है ।




 जिला चिकित्सालयों के उन्नयन की कार्रवाई हो या प्रदेश में 'मुख्यमंत्री आरोग्य मेला', इन सभी के माध्यम से अंतिम पायदान पर स्थित व्यक्ति को स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराने की कार्रवाई की जा रही है ।

प्रदेश की 'एक जनपद-एक उत्पाद' योजना को राष्ट्रीय स्तर पर मान्यता प्राप्त होती है और यूनियन बजट में सभी प्रदेशों से कहा जाता है कि उत्तर प्रदेश की इस योजना को प्रत्येक राज्य को हर जिले में लागू करना चाहिए ।


Similar News