योगी आदित्यनाथ : वर्ष तीन काम बेहतरीन

उत्तर प्रदेश सरकार के भारतीय जनता पार्टी के नेतृत्व में विकास, विश्वास और सुशासन के तीन साल पर मुख्यमंत्री योगी की प्रेस वार्ता

Update: 2020-03-18 07:58 GMT

लखनऊ उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा आज उत्तर प्रदेश की भारतीय जनता पार्टी के नेतृत्व की हमारी सरकार विकास, विश्वास और सुशासन के तीन वर्ष पूरे करने जा रही है। हमें उत्तर प्रदेश के परसेप्शन को 'विकास' और 'विश्वास' में बदलने में सफलता प्राप्त हो पाई है क्योंकि हमारे साथ देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी  का मार्गदर्शन और प्रेरणा, हमारा संबल बनी रही ।




 


हमें,प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह ,राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और मंत्रिमंडल के हमारे सहयोगियों का जो सहयोग प्राप्त हुआ है, उससे ही हमें सभी चुनौतियों को अवसर में बदलने में सफलता प्राप्त हुई है ।हम सबने देश के सबसे बड़े राज्य में कानून व्यवस्था को बहाल करने, विकास कार्यों को द्रुत गति से आगे बढ़ाने, लोकतांत्रिक मूल्यों और आदर्शों पर आम जन के विश्वास को पुनः दृढ़ करने में सफलता प्राप्त की 2019 के प्रारंभ में पहला आयोजन 'प्रयागराज कुंभ' का हुआ। जिसमें 24 करोड़ 56 लाख से भी अधिक श्रद्धालुओं ने सहभागिता की और स्वच्छता, सुरक्षा, सुव्यवस्था के जो मानक प्रस्तुत किए, उससे यह अपने आप में पूरे विश्व के लिए एक 'यूनीक इवेंट' बन गया ।




 


पंद्रहवां प्रवासी भारतीय दिवस उत्तर प्रदेश में आयोजित हुआ। यह पहली बार था कि राष्ट्रीय राजधानी या अन्य किसी प्रदेश की राजधानी के बाहर इस कार्यक्रम का आयोजन हुआ। हर दृष्टि से यह आयोजन एक मानक प्रस्तुत करता हुआ दिखाई दिया ।

Full View

 मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा आम निर्वाचन 2019 में 1 लाख 63 हजार बूथों पर बिना किसी हिंसा के सकुशल संपन्न हुए।

उत्तर प्रदेश में आयोजित सभी कार्यक्रम हमारे विकास, विश्वास और सुशासन के संकल्प पर खरे उतरे हैं ।

अपार संभावनाओं वाले उत्तर प्रदेश में 'इंवेस्टर्स समिट' के माध्यम से रोजगार और निवेश के कार्यक्रमों का आरंभ किया गया। निवेश की इन संभावनाओं को आगे बढ़ाने के लिए प्रदेश में 21 फोकस सेक्टर की नीति का कार्यक्रम बनाया गया ।

जेवर एयरपोर्ट को दुनिया की सौ सर्वश्रेष्ठ परियोजनाओं में शामिल कराने में प्रदेश सरकार को सफलता प्राप्त हुई है।

यह प्रमाण है कि परसेप्शन बदला है, जनता के विश्वास की बहाली हुई है। प्रदेश को विश्वास और विकास के एक नए दौर में ले जाने में सफलता मिली है ।प्रदेश में इंटर स्टेट कनेक्टिविटी को बेहतर बनाने के लिए प्रदेश के हर जिला और तहसील मुख्यालय को 4-लेन कनेक्टिविटी से जोड़ने के कार्यक्रम बने और एयर कनेक्टिविटी को बेहतर करने के दृष्टिगत आज 7 एयरपोर्ट फंक्शनल हैं व 11 नये एयरपोर्टों पर कार्य जारी है ।

आज पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे का कार्य युद्धस्तर पर हो रहा है और 40% से भी अधिक कार्य हो चुका है। इस वर्ष के अंत तक उसे जनता के लिए खोल दिया जाएगा। बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे पर कार्य तेजी से प्रारंभ हुआ है और यह अगले वर्ष के अंत तक जनता के लिए खुल जाएगा।तीनों एक्सप्रेस-वे इंफ्रास्ट्रक्चर के क्षेत्र में उत्तर प्रदेश की इकोनॉमी को नई ऊंचाइयां प्रदान करने जा रहे हैं ।

2017 में प्रदेश का एक भी शहर मेट्रो के साथ नहीं जुड़ा था। आज हमारे चार शहर मेट्रो से जुड़े हैं। कानपुर और आगरा में मेट्रो का कार्य प्रारंभ हो चुका है। शेष शहरों में भी हमारा कार्य तेजी से आगे बढ़ाया गया है।

हम लोग, एक करोड़ चौबीस लाख से अधिक परिवारों को सौभाग्य योजना का लाभ दे रहे हैं।

हमने लोगों को निःशुल्क कनेक्शन उपलब्ध कराए हैं। साथ ही, 01 लाख 67 हजार गांवों तक विद्युतीकरण संपन्न किया गया ।इंफ्रास्ट्रक्चर के क्षेत्र में हमने कुछ नए प्रतिमान स्थापित किए हैं। आज हमारी सरकार प्रदेश के सभी जनपदों में सभी लोगों तक बिना किसी भेदभाव के विद्युत आपूर्ति का कार्य कर रही है ।


Similar News