अपराधी को पकड़ने गई पुलिस की गोली से महिला की मौत- मचा हड़कंप

अपराधी को पकड़ने गई पुलिस की फायरिंग में गोली लगने से महिला की मौत हो गई है

Update: 2022-05-15 08:25 GMT

सिद्धार्थनगर। अपराधी को पकड़ने गई पुलिस की फायरिंग में गोली लगने से महिला की मौत हो गई है। जिसके बाद गुस्साए लोगों ने हंगामा खड़ा कर दिया। पुलिस वालों ने मौके से भागकर किसी तरह से अपनी जान बचाई है। बाद में आला अधिकारियों ने भारी पुलिस फोर्स के साथ गांव में पहुंचकर मृतका के शव को अपने कब्जे में पोस्टमार्टम के लिये भेजा। लेकिन गांव वालों के विरोध के चलते देर रात तक मृतक महिला का पोस्टमार्टम नहीं हो पाया था। पुलिस की गोली का निशाना बनी महिला पकडे गये आरोपी की मां बताई जा रही है।

सदर बाजार थाना क्षेत्र के गोड्डा ग्रांट गांव के टोला इस्लाम नगर में पुलिस की एक टीम शनिवार की देर रात एक अपराधी को पकड़ने के लिए दबिश देने गई थी। आरोपी के मकान पर दबिश देते हुए जब पुलिस टीम बदमाश को गिरफ्तार करके ला रही थी तो उसी दौरान उसकी मां ने उसे बचाने की कोशिश की। इसी दौरान किसी पुलिसकर्मी से किसी तरह गोली चल गई जो 60 वर्षीय रोशनी पत्नी अकबर अली को जाकर लग गई।

महिला को गोली लगते ही गांव में अफरा-तफरी मच गई और पुलिसकर्मी मौके से भाग खड़े हुए। मृतक रोशनी के पुत्र अतीक उर रहमान ने आरोप लगाया है कि पुलिस की गोली से उसकी मां की मौत हुई है। पुलिस उनके भाई अब्दुल रहमान को भी अपने साथ ले गई है।

बताया जा रहा है कि महिला की मौत के बाद गांव वालों ने हंगामा खड़ा कर दिया और प्रदर्शन करते हुए महिला के शव को उठने नहीं दिया।

Tags:    

Similar News