जेल में बंदियों को वितरित किये गये गर्म कम्बल

कारागार में निरूद्ध जरूरतमंद असहाय बंदियों को सर्दी से बचाव के लिए 100 गर्म कम्बल वितरित किये गये।

Update: 2023-01-17 16:15 GMT

मुजफ्फरनगर। समाजसेवी संस्था से अमित सिंघल, सिटी इन्जार्च, पंजाब केसरी कार्यालय, शामली, खुशी कुरैशी, जिला प्रभारी मुजफ्फरनगर, पवन नैन आदि के सहयोग से कारागार में निरूद्ध जरूरतमंद असहाय बंदियों को सर्दी से बचाव के लिए 100 गर्म कम्बल वितरित किये गये।

कम्बल वितरित करते हुये समाजसेवी संस्था से आयी खुशी कुरैशी ने कहा कि समाज सेवा से बडा धर्म कोई नही है। यह सेवा सर्वाेपरि है। एक-दूसरे के काम आना एवं मदद करना यह सबसे बडा कार्य है। सामाजिक कार्य इसी सुदृढ़ बुनियाद पर टिका है। गरीब असहाय बंदियों की इस प्रकार की मदद करना वास्तव में बहुत ही पुनित कार्य है।

इस अवसर पर सीताराम शर्मा, जेल अधीक्षक, जिला कारागार, मुजफ्फरनगर ने कहा कि जिला कारागार में निरूद्ध बंदियों में बहुत से बंदी ऐसे होते है जो बहुत ही गरीब एवं मदद की दरकार वाले होते है, ऐसे बंदियों को सामाजिक संस्थाओं/सम्मानित व्यक्तियों द्वारा समय-समय पर मदद मिलती रहती है। आज समाजसेवी संस्था की ओर से जरूरतमंद बंदियों में गर्म कम्बल वितरित किये गये है। मैं, ऐसी सभी संस्थाओं/सामाजिक व्यक्तियों का ह्रदय से धन्यवाद प्रकट करता हॅू। साथ ही आशा करता हूॅ कि सभी का यह सहयोग निरन्तर बना रहे।

इस अवसर पर जेलर कमलेश सिंह, उप जेलर सुरेन्द्र मोहन सिंह, मेघा राजपूत, कैलाश नारायण शुक्ला तथा अन्य कारागार स्टाफ उपस्थित रहा। 

Tags:    

Similar News