BJP ने रेप और हत्यारोपी को बनाया जिला पंचायत अध्यक्ष पद प्रत्याशी

भारतीय जनता पार्टी की ओर से जिला पंचायत अध्यक्ष पद के लिए घोषित किए गए प्रत्याशी अरूण सिंह पर रेप और हत्या के आरोप है

Update: 2021-06-24 11:37 GMT

लखनऊ। भारतीय जनता पार्टी की ओर से जिला पंचायत अध्यक्ष पद के लिए घोषित किए गए प्रत्याशी अरूण सिंह पर रेप और हत्या के आरोप है। उन्नाव के बांगरमऊ में वर्ष 2017 में हुए चर्चित सामूहिक बलात्कार कांड के मामले में उम्र कैद की सजा काट रहे पूर्व विधायक कुलदीप सिंह सेंगर के करीबी को भाजपा की ओर से जिला पंचायत अध्यक्ष पद का उम्मीदवार बनाए जाने पर बलात्कार पीड़िता ने महामहिम राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री और सीएम योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखकर इस उम्मीदवारी पर कड़ा विरोध जताया है।

बृहस्पतिवार को वर्ष 2017 में उन्नाव के बांगरमऊ में हुए सामूहिक बलात्कार कांड की पीड़िता ने विधिवत वीडियो जारी कर रेप कांड के आरोपी कुलदीप सिंह सेंगर के करीबी अरुण सिंह को जिला पंचायत अध्यक्ष पद का उम्मीदवार घोषित किए जाने पर विरोध जताया है। बलात्कार पीड़िता ने महामहिम राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को लिखे पत्र में कहा हैं कि भाजपा ने उन्नाव से जिला पंचायत अध्यक्ष पद के लिये अरूण सिंह को उम्मीदवार बनाया है जो रेप कांड के आरोपी कुलदीप सिंह सेंगर के करीबी है। पीड़िता का आरोप है कि अरूण सिंह भी बलात्कार में शामिल था बल्कि उसके पिता की हत्या में भी वह नामजद हैं। उसने कहा कि भाजपा उन लोगों को टिकट दे रही है जो उसे जान से मारना चाहते हैं।

Tags:    

Similar News