बिल्डर की लाश पार्क में खड़ी मर्सिडीज़ से मिली- सीसीटीवी में बदमाश..
ओवरब्रिज के नीचे पार्किंग में खड़ी सफेद रंग की मर्सिडीज़ गाड़ी के अंदर से बदबू आ रही थी,
अहमदाबाद। बिल्डर की हत्या करने के बाद बदमाशों ने उसकी लाश को मर्सिडीज़ की डिग्गी में रखा और उस कार को ओवर ब्रिज के नीचे पार्किंग में लावारिस छोड़कर भाग गए। पुलिस ने सीसीटीवी की जांच की तो पता चला कि डिग्गी में शव रखकर हत्यारे ने पार्किंग में गाड़ी पार्क की थी।
सोमवार की सवेरे राजस्थान के सिरोही से तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है, जिनकी पहचान अहमदाबाद के रहने वाले हिमांशु उर्फ राहुल हरीश भाई राठौड़ और पप्पू हीराजी मेघवाल राजस्थान के रूप में हुई है। पुलिस ने एक नाबालिक को भी पकड़ा है, पुलिस की एक टीम अब तीनों को लेकर अहमदाबाद आ रही है।
रविवार को पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक विराटनगर ओवरब्रिज के नीचे पार्किंग में खड़ी सफेद रंग की मर्सिडीज़ गाड़ी के अंदर से बदबू आ रही थी,
स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने जब पार्किंग में खड़ी गाड़ी की डिग्गी खुलवाई तो उसमें लाश निकली। छानबीन किए जाने पर पता चला कि उक्त लाश अहमदाबाद के बिल्डर हिम्मत रुडानी की है इसके बाद गठित की गई टीम ने आसपास लगे सीसीटीवी कंऊगाले।
उसमें हत्या आरोपी कैद हुए मिले।