दो बाईकों की आमने सामने की टक्कर-सड़क पर गिरे युवकों को ट्रक ने कुचला

बांदा में दो बाईकों के बीच आमने-सामने की टक्कर के बाद सड़क पर गिरे दो युवकों को ट्रक ने रौंद दिया। इस हादसे में सरवर और इशरत की मौत हो गई।

Update: 2025-12-19 08:10 GMT

बांदा। दो बाईकों के बीच आमने-सामने की टक्कर के बाद सड़क पर गिरे दो युवकों को पीछे से आए ट्रक ने रौंद दिया। इस हादसे में दो युवकों की मौत हो गई है, जबकि घायल हुए तीसरे युवक को ट्रीटमेंट के लिए अस्पताल में एडमिट कराया गया है।

जनपद के चिल्ला थाना क्षेत्र के दोहतरा गांव के पास हुए हादसे की जानकारी देते हुए इंस्पेक्टर अनूप दुबे ने बताया है कि फतेहपुर जनपद के ललौली थाना क्षेत्र के गांव ललौली का रहने वाला 25 वर्षीय सरवर अपने 30 वर्षीय साथी इशरत खान के साथ बाइक पर सवार होकर बांदा से चलकर अपने गांव जा रहा था। दूसरी तरफ से चिल्ला थाना क्षेत्र के दिघवट गांव का रहने वाला प्रमोद कुमार भी बाइक पर सवार होकर चिल्ला आ रहा था।

जैसे ही दोनों बाइक सवार दोहतरा गांव के पास पहुंचे तो दोनों के बीच आमने-सामने की टक्कर हो गई। हादसा होते ही दोनों बाइक सवार सड़क पर गिर पड़े। इसी बीच पीछे से आए तेज रफ्तार ट्रक ने सड़क पर गिरे दोनों बाइक सवारों को कुचल दिया।

हादसे में सरवर और इशरत की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरा बाइक चालक प्रमोद गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस ने घायल हुए प्रमोद को ट्रीटमेंट के लिए जिला अस्पताल भेजा और दोनों मृतकों के शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिए। पुलिस ने हादसा करने वाले ट्रक को अपने कब्जे में ले लिया है, जबकि फरार होने में कामयाब रहे चालक की पुलिस द्वारा तलाश की जा रही है।

Full View


Tags:    

Similar News