पेड़ से टकराई बेकाबू कार-एक ही परिवार के 3 लोगों की मौत से कोहराम
होली के मौके पर आयोजित की जा रही पारिवारिक पूजा में शामिल होने रहे लोगों की कार बेकाबू होकर सड़क किनारे खड़े पेड़ से टकरा गई;
सोनभद्र। होली के मौके पर आयोजित की जा रही पारिवारिक पूजा में शामिल होने रहे लोगों की कार बेकाबू होकर सड़क किनारे खड़े पेड़ से टकरा गई। जिससे कार के बुरी तरह से परखच्चे उड़ गए। इस हादसे में 3 लोगों की मौत हो गई है। टक्कर इतनी जोरदार थी कि तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतकों के शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए हैं।
शनिवार को छत्तीसगढ़ के रायपुर से एक परिवार के लोग पारिवारिक पूजा कार्यक्रम में शामिल होने के लिए सोनभद्र आ रहे थे। जिस समय कार सवार लोग बभनी थाना क्षेत्र में पहुंचे तो सड़क पर फर्राटा भरते हुए तेजी के साथ दौड़ रही कार बेकाबू होकर सड़क किनारे खड़े पेड़ से जा टकराई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार के अगले हिस्से के बुरी तरह से परखच्चे उड़ गए और कार में सवार 70 वर्षीय मानमती दूबे, 55 वर्षीय देव रूपी दूबे पत्नी उपेंद्र दूबे तथा 24 वर्षीय नवीन दूबे पुत्र उपेंद्र दूबे की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने इस हादसे में घायल हुए 56 वर्षीय उपेंद्र दुबे पुत्र केशव प्रसाद को इलाज के लिए अंबिकापुर अस्पताल में भिजवाया। पुलिस ने मृतकों के शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए हैं।
बताया जा रहा है कि कार सवार सभी लोग अपने कुलधाम राजा सरई गांव में होली के मौके पर पारिवारिक पूजा में शामिल होने के लिए आ रहे थे। स्थानीय लोगों का कहना है कि तेज रफ्तार कार चलते-चलते अचानक और पेड़ से जा टकराई।