DM अंकल- सर्दी में मम्मी जबरदस्ती भेजती है स्कूल- प्लीज छुट्टी कर दो ना
दो छोटी बच्चियों ने वीडियो जारी कर जिलाधिकारी से शीतकालीन अवकाश के गुहार लगाते हुए कहा है डीएम अंकल प्लीज छुट्टी कर दो ना।
मुजफ्फरनगर। घने कोहरे और शीतलहरी हवाओं के बावजूद स्कूल जाने को मजबूर दो छोटी बच्चियों ने वीडियो जारी कर जिलाधिकारी से शीतकालीन अवकाश के गुहार लगाते हुए कहा है कि सर्द हवाओं के बीच मम्मी जबरदस्ती स्कूल भेजती है, डीएम अंकल प्लीज छुट्टी कर दो ना।
मंगलवार को सोशल मीडिया पर जिलाधिकारी से शीतकालीन अवकाश की गुहार लगाने का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसे जनपद मुजफ्फरनगर का होना बताया जा रहा है। वायरल हो रहे वीडियो में दो छोटी बच्चियों ने हाथ जोड़कर जिलाधिकारी उमेश मिश्रा से शीतकालीन अवकाश की गुहार लगाई है। वायरल हो रहे वीडियो में दिखाई दे रही दोनों बच्चियों ने हाथ जोड़कर जिलाधिकारी से शीतकालीन अवकाश की गुहार लगाते हुए कहा है कि घने कोहरे और शीत लहर के बावजूद स्कूल खुले होने की वजह से मम्मी रोजाना जबरदस्ती स्कूल भेजती है। हाड़ कंपाती ठंड में स्कूल जाने में बड़ी दिक्कत होती है, डीएम अंकल प्लीज स्कूलों की छुट्टी कर दो ना।
उल्लेखनीय है कि पिछले कई दिनों से जनपद में शीतलहरी हवाओं के साथ घने कोहरे ने भी जोर पकड़ रखा है, जिसके चलते अब पूरे दिन आसमान में सूरज के दर्शन दुर्लभ होते जा रहे हैं। पूरे दिन शीतलहरी हवाओं के चलते बच्चों के साथ बड़ों को भी अपनी दिनचर्या आगे बढ़ाने में भारी दिक्कत होती है।