रुपए ले लिए 67 लाख-नहीं दिया टिकट-फूट फूटकर रोए नेताजी

टिकट मिलने की आस में पिछले काफी समय से विधानसभा चुनाव लडने की तैयारी कर रहे एक नेता जी ने आलाकमान के नजदीकी प्रभारी

Update: 2022-01-14 07:51 GMT

मुजफ्फरनगर। टिकट मिलने की आस में पिछले काफी समय से विधानसभा चुनाव लडने की तैयारी कर रहे एक नेता जी ने आलाकमान के नजदीकी प्रभारी को लाखों रुपए की नगदी थमा दी। लेकिन नामाकंन प्रक्रिया शुरू होने से ऐन पहले जब पार्टी की ओर से उम्मीदवार की घोषणा की गई तो लाखों रुपए देने वाले नेताजी टिकतार्थी की लाइन में भी नहीं थे और सूची में उनके बजाय किसी और का नाम था। अचानक लगे इस सदमे को नेताजी बर्दाश्त नहीं कर सके, जिसके चलते थाने पहुंचे नेताजी इंस्पेक्टर के सामने खूब फूट-फूट कर रोए और इंसाफ नहीं मिलने पर आत्मदाह करने का इरादा जताया।

दरअसल शुक्रवार को सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे मुजफ्फरनगर के बसपा चरथावल विधानसभा प्रभारी अरशद राणा का बताया जा रहा है। वीडियो के भीतर बसपा नेता एवं चरथावल विधानसभा प्रभारी अरशद राणा अपनी ही पार्टी के पश्चिमी यूपी प्रभारी पर आरोप लगा रहे हैं कि उन्होंने अरशद राणा से टिकट दिलाने के नाम पर 6700000 रुपये हड़प लिए हैं और पार्टी का टिकट बीते दिन ही बसपा में आए एक कांग्रेसी नेता को थमा दिया है। बहुजन समाज पार्टी के चरथावल विधानसभा प्रभारी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो तक ही सीमित नहीं रहे बल्कि उन्होंने शुक्रवार को शहर कोतवाली पहुंचकर इंस्पेक्टर से मुलाकात करते हुए अपनी पीड़ा बताई और समूची कहानी बताते बताते इस्पेक्टर के सामने कोतवाली के भीतर ही फूट-फूटकर रोने लगे। दिल भरकर रोने बाद अपने साथ हुए इस भारीभरकम धोखे को लेकर बसपा नेता अरशद राणा ने इस दौरान दो टूक शब्दों में कहा कि यदि पार्टी और पुलिस की ओर से उन्हें इंसाफ नहीं मिला तो वह आत्मदाह कर लेंगे। बहुजन समाज पार्टी के चरथावल विधानसभा प्रभारी अरशद राणा का यह वीडियो तेजी के साथ सोशल मीडिया के सभी प्लेटफॉर्मो के ऊपर इधर से उधर दौड़ रहा है। उल्लेखनीय है बहुजन समाज पार्टी में पैसे लेकर टिकट बांटे जाने के पिछले लंबे अरसे से आरोप लगते रहे हैं। लेकिन जिस तरह से यह मामला सोशल मीडिया के सामने से होता हुआ पुलिस के सामने पहुंचा है, उससे लग रहे आरोपों को साफ-साफ बल मिल रहा है।



Tags:    

Similar News