इस पार्टी ने जारी की प्रत्याशियों की सूची- बदले कई चेहरे

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनावों के लिए 12 प्रत्याशियों की एक और सूची जारी की

Update: 2022-02-11 10:04 GMT

लखनऊ। आम आदमी पार्टी ने शुक्रवार को उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनावों के लिए 12 प्रत्याशियों की एक और सूची जारी की, जिसको मिला कर अब तक पार्टी 377 उम्मीदवारों के नामों का एलान कर चुकी है।

आप सांसद संजय सिंह ने ट्वीट कर उम्मीदवारों के नामों का एलान किया। लिस्ट में आजमगढ़ के अतरौलिया से रमेश कुमार पाण्डेय को प्रत्याशी बनाया गया है जबकि मेहनगर से गीतांजलि राघव, बलिया के बेलथरा रोड से दयानंद राम, फेफना से लक्ष्मण सेंगर, भदोई के उरई से महेन्द्र कुमार चौधरी, देवरिया से हरिनारायण चौहान, जौनपुर के मछलीशहर से प्रेम चंद्र गौतम, जौनपुर के मड़ियांव से अच्छे लाल यादव, कुशीनगर क पडरौना से रविशंकर सिंह, सोनभद्र के डुडी से पुष्पा देवी, सोनभद्र के घोरावल से जय शंकर पाण्डेय और संतकबीरनगर के खलीलाबाद से सुबोध यादव को टिकट दिया गया है। पार्टी ने तीन विधानसभाओं के प्रत्याशियों को बदला है। नए प्रत्याशियों में आजमगढ़ से कृपाशंकर पाठक को प्रत्याशी बनाया गया है जबकि देवरिया की बरहज विधानसभा से गिरेन्द्र प्रताप यादव को और महाराजगंज से अमरनाथ पासवान को टिकट दिया गया है।

Tags:    

Similar News