जेल में मचा हड़कंप- एक महिला बंदी समेत 7 को ऐडस-67 हेपेटाइटिस..
जिला कारागार में आयोजित सात दिवसीय स्क्रीनिंग शिविर में जांच के दौरान एक महिला समेत सात बंदी HIV से ग्रस्त पाए गए हैं।;
गाजियाबाद। जिला कारागार में आयोजित किए गए सात दिवसीय स्क्रीनिंग शिविर में हुई जांच के दौरान एक महिला समेत सात बंदी एचआईवी से ग्रस्त होना पाए गए हैं। इनके अलावा 67 मरीज हेपेटाइटिस से पीड़ित होना पाए गए हैं। सभी बंदियों का इलाज शुरू कर दिया गया है।
शनिवार को जिला कारागार में आयोजित सात दिवसीय स्क्रीनिंग शिविर में की गई जांच के दौरान एक महिला बंदी समेत सात व्यक्ति एचआईवी से ग्रस्त होना पाए गए हैं। इनके अलावा हेपेटाइटिस की बीमारी से पीड़ित 67 बंदी कारागार में होना पाए गए हैं। इनमें से हेपेटाइटिस सी के 49 और हेपेटाइटिस बी के 18 नए रोगी जांच में मिले हैं। जांच के दौरान सेक्शुअली ट्रांसमिटेड डिजीज का भी एक मरीज डॉक्टर ने चयनित किया है एक महिला समेत सभी एचआईवी पीड़ित बंदियों का इलाज शुरू कर दिया गया है। सीएमओ डॉक्टर भवतोप शंखधार ने बताया है कि उत्तर प्रदेश एड्स नियंत्रण समिति के निर्देश पर स्वास्थ्य विभाग की ओर से जिला कारागार डसना में स्क्रीनिंग शिविर का आयोजन किया गया है। सात दिवसीय शिविर में 4308 जेल बंदियों में से 4050 की स्क्रीनिंग की गई है।