सर्राफ की दुकान पर बदमाशों की नजर टेढ़ी-लाखों के माल पर हाथ साफ
बदमाशों ने जिस इलाके में सर्राफ की दुकान में चोरी की वारदात को अंजाम दिया है, वह शहर का पॉश बाजार है।;
मुजफ्फरनगर। दीवार तोड़कर सर्राफ की दुकान में घुसे बदमाशों ने जमकर अपना कहर बरपाया। दुकान को खंगालते हुए बदमाश सर्राफ की दुकान से लाखों रुपए की कीमत के सोने व चांदी के जेवरात लेकर रफूचक्कर हो गए। मामले की जानकारी मिलते ही जांच पड़ताल करने पहुंची पुलिस ने भी दुकान की हालत देखकर दांतो तले उंगली दबा ली। बदमाशों ने जिस इलाके में सर्राफ की दुकान में चोरी की वारदात को अंजाम दिया है, वह शहर का पॉश बाजार है।
थाना नई मंडी कोतवाली क्षेत्र के गौशाला रोड स्थित राधा रमण ज्वेलर्स की दुकान में बीती रात बदमाश किसी समय साइड में बनी दीवार को उखाड़कर भीतर घुस गए और दुकान को जमकर खंगाला। पूरे इत्मीनान के साथ चोरी करने के लिए घुसे बदमाशों ने आराम के साथ दुकान की सभी अलमारियां खंगाली और उनमें रखे मिले लाखों रुपए की कीमत के सोने-चांदी के जेवरात समेटकर फरार हो गए। बृहस्पतिवार को सवेरे जब दिन का उजाला हुआ और लोग मॉर्निंग वॉक के लिए निकले तो सर्राफ की दुकान के बराबर की दीवार को उखड़ी हुई देखकर उनके होश उड़ गए। लोगों ने जब नजदीक जाकर देखा तो सर्राफ की दुकान में सेंध लगी हुई थी। इस मामले की जानकारी थोड़ी ही देर में पूरे नई मंडी इलाके में फैल गई और मौके पर व्यापारियों के अलावा समाज के अन्य वर्गों के लोग भी इकट्ठा हो गए।
शहर के पॉश इलाके गौशाला रोड पर स्थित सर्राफ की दुकान में चोरी की वारदात पर लोगों ने गहरा रोष जताया। इसी बीच दुकान मालिक भी सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंच गया और वह दुकान के हालातों को देखते ही एकदम से हक्का-बक्का रह गया। क्योंकि बदमाश उसकी दुकान से लाखों रुपए की कीमत के सोने व चांदी के जेवरात समेटकर फरार हो चुके थे। तुरंत ही कारोबारी की ओर से थाना नई मंडी पुलिस को मामले की जानकारी दी गई। सूचना पाते ही प्रभारी निरीक्षक अनिल कपरवान पुलिस फोर्स को साथ लेकर मौके पर पहुंचे और बदमाशों की टेढ़ी नजर का शिकार हुई सर्राफ की दुकान का मौका मुआयना किया। इस दौरान पुलिस ने बदमाशों द्वारा दुकान में चोरी के दौरान छोड़े गए सुराग भी जुटाने की कोशिश की। पीड़ित सर्राफा कारोबारी की ओर से पुलिस को तहरीर देकर कार्यवाही किए जाने की मांग की गई है। उधर नई मंडी के अलावा शहर के अन्य कारोबारियों ने भी नगर के पॉश इलाके गौशाला रोड पर सर्राफ की दुकान में चोरी की वारदात पर गहरा रोष जताते हुए घटना के खुलासे के साथ शहर में व्यापक पैमाने पर पुलिस गश्त कराए जाने की मांग की है।