गैंग रेप की शिकार आईआईटी छात्र की पैरवी कर रहे वकील पर हमला
अचानक हुए हमले और पिटाई की चपेट में आकर एडीजीसी मनोज कुमार गुप्ता गंभीर रूप से चोटिल हुए हैं।
वाराणसी। बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी की आईआईटी छात्रा के साथ हुए गैंगरेप मामले सहित कई अन्य मामलों की पैरवी कर रहे जिला शासकीय अधिवक्ता के ऊपर हमला किया गया है, अधिवक्ता पर ही अपने साथियों के साथ उन्हें घेर कर अटैक करने का आरोप है।
जिला फास्ट्रेक कोर्ट की लाइब्रेरी के अंदर शासकीय अधिवक्ता मनोज कुमार गुप्ता पर शुक्रवार की देर शाम हमला करने का मामला सामने आया है। अधिवक्ता पर ही अपने साथियों के साथ वकील को घेर कर अटैक करने का आरोप लगा है।
अचानक हुए हमले और पिटाई की चपेट में आकर एडीजीसी मनोज कुमार गुप्ता गंभीर रूप से चोटिल हुए हैं। आसपास के अन्य वकीलों ने मौके पर पहुंचकर बीच बचाव किया और घटना को लेकर अपना विरोध भी जताया।
इसके बाद बड़ी संख्या में इकट्ठा हुए वकीलों ने मनोज गुप्ता का प्रायमरी ट्रीटमेंट कराया, हमले के बाद देर शाम सेंट्रल बार एसोसिएशन की बैठक बुलाई गई। वादी की जमानत खारिज होने के बाद अधिवक्ता सहायक जिला शासकीय वकील मनोज गुप्ता को पीटने वाले पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष को बार एसोसिएशन से निकाल दिया गया है। उन पर बार की सदस्यता को लेकर 3 साल का प्रतिबंध लगाया गया है।