महाकाल दर्शन को जा रहे परिवार की कार में ट्रक ने मारी टक्कर
हादसा इतना भयंकर था कि टक्कर ट्रक की टक्कर से कार के बुरी तरह से परखच्चे उड़ गए, जिस टाइम यह हादसा हुआ
गुना। उत्तर प्रदेश के उन्नाव से कार में सवार होकर महाकाल के दर्शन को जा रहे परिवार की गाड़ी में तेज रफ्तार ट्रक ने टक्कर मार दी, इस हादसे में दो श्रद्धालुओं की मौत हो गई है, घायल हुए चार लोगों को ट्रीटमेंट के लिए अस्पताल में एडमिट कराया गया है।
शनिवार को उत्तर प्रदेश के उन्नाव जनपद के रहने वाले शिवलाल शुक्ला अपने परिवार के साथ कार में सवार होकर उज्जैन में बाबा महाकाल के दर्शन पूजन के लिए निकले थे। तकरीबन 11:00 बजे जब उनकी गाड़ी गुना बाईपास पर पहुंची तो उसी समय आरटीओ दफ्तर के सामने तेज रफ्तार ट्रक ने सामने से उनकी गाड़ी में टक्कर मार दी।
हादसा इतना भयंकर था कि टक्कर ट्रक की टक्कर से कार के बुरी तरह से परखच्चे उड़ गए, जिस टाइम यह हादसा हुआ बाईपास पर सड़क का पैच वर्क चल रहा था, जिसके चलते एक ही लेन पर आने जाने वाली गाड़ियां आ जा रही थी।
बताया जा रहा है कि ट्रक ने इस दौरान जब आगे चल रही गाड़ी को ओवरटेक करने की कोशिश की तो कार के साथ उसकी आमने-सामने की टक्कर हो गई। हादसे की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल हुए सभी लोगों को ट्रीटमेंट के लिए अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने शिवलाल शुक्ला और 10 वर्षीय कुंज शुक्ला को मृत घोषित कर दिया है।