कमरभर पानी में उतरकर MLA ने बांटी पानी की बोतलें

विधायक ने अपने कार्यालय का व्हाट्सएप नंबर जारी करते हुए लोगों से किसी भी तरह की समस्या होने पर उनसे संपर्क स्थापित करने का आह्वान किया है

Update: 2021-08-14 10:29 GMT

वाराणसी। झमाझम बारिश होने के बाद सड़कों पर भरे कमर तक पानी में उतरकर एमएलए ने कॉलोनी वासियों को पानी की बोतलों के साथ राशन का वितरण कराया। विधायक ने अपने कार्यालय का व्हाट्सएप नंबर जारी करते हुए लोगों से किसी भी तरह की समस्या होने पर उनसे संपर्क स्थापित करने का आह्वान किया है।

विधायक सौरभ श्रीवास्तव ने झमाझम बारिश के बाद सड़कों पर भरे पानी के बीच उतरकर विधानसभा क्षेत्र के गंगोत्री विहार कॉलोनी, भगवानपुर के सत्यम नगर और हरिओम नगर में अपने समर्थकों के साथ राशन और पेयजल का वितरण कराया। इस दौरान विधायक ने कहा है कि आवासीय क्षेत्रों में बाढ़ का पानी रहने तक कार्यकर्ता प्रत्येक घर तक जाकर जनता की सेवा करेंगे। इस दौरान विधायक सौरभ श्रीवास्तव ने अपने कार्यालय का व्हाट्सएप नंबर जारी करते हुए लोगों से कहा है कि किसी भी तरह की समस्या होने पर इस नंबर पर नाम पता और मोबाइल नंबर के साथ संपर्क किया जा सकता है। पेयजल और राशन वितरण के काम में भाजपा महानगर उपाध्यक्ष गीता शास्त्री, मंत्री डॉ अनुपम गुप्ता, अमित सिंह, चिंटू, शैलेश त्रिपाठी, अनूप यादव, आचार्य अभय द्विवेदी, विवेक मिश्रा और चंदन राय आदि भी मुख्य रूप से शामिल रहे। इसके अलावा जिला पंचायत की अध्यक्ष पूनम मौर्या ने चांदपुर में बाढ़ प्रभावित लोगों के बीच जाकर राहत सामग्री का वितरण कराया। इस दौरान उन्होंने प्रभावित छितौना गांव का भी भ्रमण किया। इस दौरान उनके पति कुंवर वीरेंद्र भी उनके साथ मौजूद रहे। 

Tags:    

Similar News