कंस की राह पर चली पुलिस- हथकड़ी लगाकर मंदिर को किया कैद- वीडियो वायरल

जिसकी सुरक्षा के लिए आमतौर पर पूजा अर्चना का समय समाप्त हो जाने के बाद मंदिर पर ताला लगा दिया जाता है

Update: 2021-09-14 06:54 GMT

कानपुर। आमतौर पर शातिर और माफिया अपराधियों को हथकड़ी लगाना भूल जाने वाली पुलिस ने कंस की राह पर चलते हुए भगवान के मंदिर के दरवाजे पर आसानी के साथ हथकड़ी लगा दी। मंदिर के गेट पर लगी हथकड़ी लोगों के बीच चर्चा का मामला बन गई। इसी दौरान किसी व्यक्ति ने इस मामले की वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दी। अपनी फजीहत होती देखकर अधिकारियों ने मामले का संज्ञान लेते हुए हथकड़ी हटवाकर मंदिर के गेट पर ताला लगवा दिया है।

दरअसल कानपुर जनपद के हरबंस मोहाल थाने के सामने एक मंदिर बना हुआ है। जिसकी सुरक्षा के लिए आमतौर पर पूजा अर्चना का समय समाप्त हो जाने के बाद मंदिर पर ताला लगा दिया जाता है। लेकिन पुलिसकर्मियों ने भगवान कृष्ण के मामा कंस की राह पर चलते हुए मंदिर के गेट में ताले के बजाए हथकड़ी लगा दी। इसका किसी ने वीडियो बना लिया और उसे सोशल मीडिया में वायरल कर दिया। जिसके बाद आलाधिकारी जागे और आनन-फानन में हथकड़ी के बजाए मंदिर में ताला लगवाया।

जनपद के हरबंस मोहाल थाना परिसर में ही भगवान का मंदिर है। सोमवार को किसी पुलिसकर्मी ने ताले के बजाए मंदिर के गेट पर हथकड़ी लगा दी। थाने में आए किसी फरियादी की नजर मंदिर में लगी हथकड़ी पर पड़ी तो उसने चुपचाप वीडियो बना लिया और उसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।

मामले पर इंस्पेक्टर से बात की गई तो उनका कहना है कि मेरे संज्ञान में ऐसी जानकारी नहीं है। फिर भी वीडियो देखने के बाद जांच कराई जाएगी।

Tags:    

Similar News