एक्शन में पुलिस-हूटर एवं स्टीकर लगी एसडीएम की गाड़ी सीज

पुलिस ने डुमरियागंज एसडीएम की हूटर एवं स्टीकर लगी गाड़ी को सीज कर दिया है। एसडीएम डुमरियागंज गोरखपुर में तहसीलदार भी रह चुके हैं।

Update: 2024-04-19 07:58 GMT

गोरखपुर। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के शहर गोरखपुर में एक्शन में दिखाई दे रही पुलिस ने डुमरियागंज एसडीएम की हूटर एवं स्टीकर लगी गाड़ी को सीज कर दिया है। एसडीएम डुमरियागंज गोरखपुर में तहसीलदार भी रह चुके हैं।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के शहर गोरखपुर में नियमों के खिलाफ प्राइवेट वाहनों पर हूटर एवं स्टिकर लगाकर चलने वाले लोगों के खिलाफ कार्यवाही के लिए चेकिंग अभियान चला रही पुलिस ने एसडीएम डुमरियागंज की गाड़ी को जांच पड़ताल के दौरान हूटर एवं स्टीकर लगा मिलने के बाद सीज कर दिया है।

पुलिस का कहना है कि एसडीएम की गाड़ी पर प्राइवेट होने के बावजूद हूटर एवं स्टीकर लगा हुआ था, इसके नियम विरुद्ध होने का हवाला देते हुए कैंट थाना पुलिस ने एसडीएम की गाड़ी को सीज करने के कार्यवाही की है।

चेकिंग के दौरान पुलिस के एक्शन का निशाना बने एसडीएम डुमरियागंज संजीव कुमार दीक्षित गोरखपुर में तहसीलदार भी रह चुके हैं।

Tags:    

Similar News