एक्सप्रेस वे पर बहा सरसों का तेल-फिसली लोगों की नीयत

अचानक तेल का तालाब बने गड्ढे से लोग सरसों का तेल निकालकर अपने घरों के भीतर ले गए।

Update: 2021-07-29 12:43 GMT

लखनऊ। आगरा एक्सप्रेस वे पर तेजी के साथ दौड़ रहा सरसों के तेल से भरा टैंकर अनियंत्रित होकर पलट गया। चालक को नींद की झपकी आने की वजह से पलटे टैंकर से निकलकर हजारों लीटर तेल सड़क किनारे बनी खाई में पहुंच गया। अचानक तेल का तालाब बने गड्ढे से लोग सरसों का तेल निकालकर अपने घरों के भीतर ले गए।

मौजूदा समय में डीजल और पेट्रोल के दामों के साथ सरसों के तेल का मूल्य भी आसमान छू रहा है। तकरीबन 200 रूपये प्रति किलो के आसपास बिक रहे सरसों के तेल को खरीदने के लिए लोगों के आंसू निकल रहे हैं। लेकिन बृहस्पतिवार को लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस वे पर तेजी के साथ दौड़ रहे टैंकर ने सरसों का तेल सड़क पर बिखेर कर लोगों की आंखों में खुशी के आंसू निकाल दिए। चालक को नींद की झपकी आने की वजह से एक्सप्रेस-वे पर पलटे टैंकर से निकला सरसों का तेल बहकर सड़क से नीचे खेतों में जाकर इकट्ठा हो गया। जिससे खेत ने सरसों के तेल के तालाब का रूप ले लिया। लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस वे के लोदा गांव के पास अनियंत्रित होकर पलटे टैंकर से बहे तेल को डिब्बों में भरकर आसपास के लोग ले गए। तेल लूट की लोगों में इस कदर होड मची कि लोग तेल को डिब्बे में भरने के लिए तालाब में ही उतर गए। मामले की जानकारी मिलते ही यूपीडा की टीम मौके पर पहुंच गई और उसने सबसे पहले टैंकर को सीधा कराया। तेल से फिसलकर कोई वाहन दुर्घटना का शिकार ना बन जाए इसके लिए सड़क की धुलाई करवाई गई साथ ही रूट को भी डायवर्ट किया गया।

Tags:    

Similar News