एयरपोर्ट से सीधे अस्पताल पहुंचे PM ने घायलों से की मुलाकात- दी दिलासा
इसके बाद उन्होंने सोशल मीडिया के प्लेटफार्म एक्स पर लिखा है कि धमाके की साजिश रचने वालों को कड़ी सजा दिलाई जाएगी।
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भूटान दौरे से वापस लौटने पर सीधे एयरपोर्ट से अस्पताल पहुंचकर सोमवार को लाल किला पर हुए धमाके में घायल हुए लोगों से मुलाकात की और उन्हें आतंकियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई का भरोसा दिया।
बुधवार को प्रधानमंत्री ने राजधानी दिल्ली के एलएनजेपी हॉस्पिटल में दिल्ली लाल किला धमाके में घायल हुए लोगों से मुलाकात की।
दोपहर तकरीबन 2:00 बजे भूटान दौरे से वापस लौट कर आए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एयरपोर्ट से डायरेक्ट अस्पताल पहुंचे। अस्पताल में भर्ती मरीज के साथ तकरीबन आधा घंटा रहे प्रधानमंत्री ने घायलों से बातचीत की। इसके बाद उन्होंने सोशल मीडिया के प्लेटफार्म एक्स पर लिखा है कि धमाके की साजिश रचने वालों को कड़ी सजा दिलाई जाएगी।
भूटान दौरे से वापस लौट कर आए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अब शाम को कैबिनेट की सुरक्षा मामलों की समिति के साथ बैठक करेंगे, इसमें केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह घटना को लेकर समूचा ब्योरा रखेंगे। इसके बाद विस्फोट से जुड़ी बाकी जानकारियां पब्लिक के बीच जारी की जा सकती है।