MLA का एसपी से विवाद- फाडे कपड़े- MLA बैठे धरने पर- लगाया आरोप

एसपी पर मारपीट का आरोप लगाते हुए एमएलए ने खुद के कपड़े फाड़ दिए और डीएम आवास के सामने सड़क पर लेट गए।

Update: 2021-04-07 13:46 GMT

प्रतापगढ़। शिवगढ़ विकास खंड क्षेत्र की मतदाता सूची में गड़बड़ी किए जाने का आरोप लगाते हुए भाजपा के रानीगंज विधायक धीरज ओझा डीएम के कैम्प कार्यालय पर धरने पर बैठ गए। एमएलए को मनाने के लिए एडीएम पहुंचे लेकिन वह उन्हे समझाने बुझाने में नाकाम रहे। इसके बाद मौके पर पहुंचे एसपी से एमएलए की नोकझोंक हो गई। एसपी पर मारपीट का आरोप लगाते हुए एमएलए ने खुद के कपड़े फाड़ दिए और डीएम आवास के सामने सड़क पर लेट गए। समर्थकों ने भी पुलिस और प्रशासन विरोधी नारे लगाए।

Full View

दरअसल बुधवार को रानीगंज से भाजपा विधायक धीरज ओझा दोपहर बाद लगभग 1.30 बजे अपने कुछ समर्थकों को साथ लेकर डीएम के कैंप कार्यालय पर शिवगढ विकास खंड की मतदाता सूची के मामले को लेकर पहुंचे। उस समय डीएम अपने आवास पर नहीं थे। इस पर विधायक ने डीएम के कैंप कार्यालय में ही फर्श पर बैठकर समर्थकों के साथ धरना देना शुरू कर दिया। एमएलए द्वारा धरने की सूचना पर एडीएम शत्रोहन वैश्य उन्हें मनाने के लिए डीएम के कैंप कार्यालय पर पहुंचे। उन्होंने समझा-बुझाकर एमएलए को धरने से उठाने की हर संभव कोशिश की। मगर एमएलए मानने को तैयार नहीं हुए। इस दौरान समर्थकों की भीड़ भी डीएम कार्यालय में जबरन घुस गई। सूचना मिलने के बाद डीएम डॉ नितिन बंसल व एसपी आकाश तोमर डीएम के कैंप कार्यालय पर पहुंचे और विधायक को समझा-बुझाकर घर लौटाने की कोशिश की। इसी बीच विधायक की एसपी आकाश तोमर के साथ नोकझोंक भी हुई। इस नोकझोंक से आहत व आक्रोशित हुए विधायक ने अपने कपड़े फाड़ डाले और डीएम आवास से समर्थकों के साथ बाहर निकले।

उन्होंने एसपी पर मारपीट करने का आरोप लगाया और सड़क पर लेट गए। इसी बीच समर्थकों ने एसपी और प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी शुरू कर दी। हालातों की नजाकत को देखते हुए एसपी मौके से चले गए। दूसरी तरफ एमएलए और उनके समर्थक डीएम कैंप आवास पर ही डटे रहे। डीएम उन्हें मनाने में जुटे रहे और बाहर समर्थक नारेबाजी करते रहे।




 


Tags:    

Similar News