मंत्री समेत पांच उम्मीदवारों ने दाखिल किये नामांकन

चुनाव के मद्देनजर प्रदेश सरकार में मंत्री जय प्रकाश निषाद सहित पांच प्रत्याशियों ने शनिवार को अपने नामांकन पत्र दाखिल किये;

Update: 2022-02-05 14:11 GMT

देवरिया। उत्तर प्रदेश में 18वीं विधानसभा के गठन के लिये हो रहे विधानसभा चुनाव के मद्देनजर प्रदेश सरकार में मंत्री जय प्रकाश निषाद सहित पांच प्रत्याशियों ने शनिवार को अपने नामांकन पत्र दाखिल किये।

मंत्री जय प्रकाश निषाद ने देवरिया की रुद्रपुर विधानसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी के रुप में एवं बरहज विधानसभा सीट से भाजपा से दीपक मिश्र उर्फ शाका ने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। बरहज विधानसभा से ही बसपा प्रत्याशी विनय तिवारी एवं भाटपाररानी विधानसभा से केशव चन्द्र यादव ने कांग्रेस से अपना नामांकन भरा। पथरदेवा विधानसभा सीट पर जनता समता पार्टी के रणजीत विश्वकर्मा ने अपनी उम्मीदवारी के लिए पर्चा दाखिल किया। जिला निर्वाचन कार्यालय से मिली जानकारी के मुताबिक नामांकन के दूसरे दिन शनिवार को दाखिल नामांकन पत्रों में बरहज सीट से दो तथा रुद्रपुर, भाटपाररानी व पथरदेवा से एक-एक पर्चे हुए दाखिल किये गये हैं। अब तक जिले में छह प्रत्याशियों द्वारा नामांकन दाखिल किये जा चुके हैं।

Tags:    

Similar News