गैंगस्टर अपराधी पर पुलिस का झपट्टा- कर दी उसकी 6 करोड़ की संपत्ति जब्त
करीब 6.30 करोड़ रूपयों की अवैध संपत्ति को जब्त किया गया।;
मुज़फ्फरनगर। थाना शाहपुर पुलिस द्वारा गैंगस्टर अभियुक्त प्रदीप कुमार पुत्र रतनलाल के विरूद्ध गैंगस्टर एक्ट की धारा 14(1) के तहत की गयी कार्यवाही। करीब 6.30 करोड़ रूपयों की अवैध संपत्ति को जब्त किया गया।
गौरतलब है कि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मुजफ्फनगर संजय कुमार वर्मा के निर्देशन में मुजफ्फरनगर पुलिस प्रशासन द्वारा कानून एवं शान्ति व्यवस्था बनाये रखने हेतु गैंगस्टर अपराधियों के विरूद्ध निरंतर कार्यवाही की जा रही है। इसी क्रम में दिनांक 23.08.2025 को पुलिस अधीक्षक ग्रामीण आदित्य बंसल, क्षेत्राधिकारी बुढाना गजेन्द्र पाल सिंह, तहसीलदार बुढाना महेन्द्र यादव, थानाध्यक्ष शाहपुर मोहित चौधरी के नेतृत्व में थाना शाहपुर पुलिस एवं राजस्व विभाग की संयुक्त टीम द्वारा थाना शाहपुर के गैंगस्टर अपराधी प्रदीप कुमार पुत्र रतनलाल निवासी ग्राम विज्ञान थाना बुढाना जिला मुजफ्फरनगर के विरूद्ध गैंगस्टर एक्ट की धारा 14(1) के अंतर्गत कार्यवाही करते हुए थाना क्षेत्र बुढाना, मुजफ्फरनगर में अलग-अलग स्थानों पर स्थित लगभग 6.30 करोड़ रूपयों की अचल संपत्ति जब्त की गई है। प्रदीप कुमार पुत्र रतनलाल द्वारा जुआ/सट्टा आदि जघन्य अपराध कर अवैध रूप से धन अर्जित कर थानाक्षेत्र बुढाना, मुजफ्फऱनगर में अर्जित की गयी अचल सम्पत्ति को थाना शाहपुर पुलिस द्वारा जब्त किया गया है। प्रदीप कुमार पुत्र रतनलाल थाना शाहपुर का गैंगस्टर अपराधी है। उसके विरूद्ध जुआ/सट्टा, गुण्डा अधिनियम, गैंगस्टर अधिनियम जैसी संगीन धाराओं में 15 अभियोग पंजीकृत हैं।
प्रदीप से जब्त की गई सम्पत्ति का विवरण इस प्रकार है 1- ग्राम सठेड़ी स्थित 01 आवासीय प्लॉट क्षेत्रफल 252.70 वर्गमीटर जिस पर 01 मंजिला ओयो होटल निर्मित है, 2- मौ0 पछाला कस्बा बुढाना स्थित 01 आवासीय प्लॉट क्षेत्रफल 77.39 वर्ग मीटर जिसमें 02 मंजिला मकान निर्मित है, 3- मौ0 पछाला पश्चिमी कस्बा बुढाना स्थित 01 आवासीय प्लॉट क्षेत्रफल 62.60 वर्गमीटर जिस पर 03 मंजिला मकान निर्मित है,
4- मौ0 पछाला पूर्वी कस्बा बुढाना स्थित 01 आवासीय प्लॉट क्षेत्रफल 63.72 वर्गमीटर जिस पर 01 मंजिला मकान निर्मित है तथा आटा चक्की लगी हुई है, 5- ग्राम विज्ञाना स्थित 01 घेर क्षेत्रफल 221.33 वर्गमीटर जिसमें 02 मंजिला मकान निर्मित है, 6- बड़ौत तिराहा कस्बा बुढाना स्थित 01व्यवसायिक प्लॉट क्षेत्रफल 9.15 वर्गमीटर जिस पर 02 मंजिला दुकान निर्मित है, 7-ग्राम विज्ञाना स्थित कृषि भूमि क्षेत्रफल 0.4098 हे० है। बताया जाता है उपरोक्त जब्त की गयी सम्पत्ति की कुल कीमत लगभग 6.30 करोड़ रुपये है ।
थाना शाहपुर पुलिस द्वारा गैंगस्टर अभियुक्त प्रदीप कुमार पुत्र रतनलाल के विरूद्ध गैंगस्टर एक्ट की धारा 14(1) के तहत यह कार्यवाही की गयी ।